आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होने जा रही है। उससे पहले ही टि्वटर पर 'बाॅयकाॅट लाल सिंह चड्ढा' ट्रेंड होने लगा। जिसे देखकर आमिर ने अब लोगों से गुहार लगाई है कि ऐसा न करें प्लीज मेरी फिल्म देखें।

मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने ट्विटर पर चल रहे "Boycott Laal Singh Chaddha" ट्रेंड पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। फिल्म हालांकि अभी रिलीज नहीं हुई मगर कुछ लोग इसे बाॅयकाॅट करने की मांग कर रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा कि कुछ साल पहले आमिर ने एक टिप्पणी की थी जिसको लेकर आमिर को फैंस की नाराजगी अभी तक झेलनी पड़ रही है। एक प्रमुख समाचार पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी फिल्मों के खिलाफ इस तरह के अभियान उन्हें परेशान करते हैं, आमिर ने कहा कि यह उन्हें "दुखी" करता है।

कृपया मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें
सुपरस्टार ने कहा: "हां, मुझे दुख होता है। साथ ही, मुझे दुख भी होता है कि कुछ लोग जो ऐसा कह रहे हैं, उनके दिल में यह विश्वास है कि मैं कोई ऐसा व्यक्ति हूं जो भारत को पसंद नहीं करता। उनके दिल में वे विश्वास करते हैं, लेकिन यह असत्य है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसा महसूस करते हैं। मगर ऐसा नहीं है। कृपया मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें। कृपया मेरी फिल्म देखें।"

पुराने बयान पर विवाद
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड क्लासिक 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक है। इसमें करीना कपूर भी हैं और आमिर एक साधारण, दयालु व्यक्ति की भूमिका में हैं। हाल ही में एक प्रेस कार्यक्रम में, उनसे बहिष्कार के आह्वान के बारे में सवाल किया गया जब उन्होंने कहा: "कृपया, मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें।" दरअसल आमिर की फिल्म को लेकर यह बाॅयकाॅट उनके पुराने 2015 के एक इंटरव्यू के चलते हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में असहिष्णुता ज्यादा है और वह भारत में रहना नहीं चाहते। बता दें आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari