आम आदमी सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पूरी दिल्‍ली को फ्री में वाई-फाई सुविधा देने का वायदा किया था. इस वादे को लेकर आप सरकार की काफी खिल्‍ली भी उड़ाई. लेकिन अब आप सरकार ने इस वादे को पूरा करने के लिए सिंगापुर से तकनीकी मदद मांगी है.


दिल्ली में आएगा वाईफाईदिल्ली में मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आप सरकार ने जरूरी कदम उठाना शुरु कर दिया है. आप उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने इस संबंध में सिंगापुर की एक संगठन इंफोकॉम डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर के साथ मीटिंग की.  खेतान ने सिंगापुर की इस संस्था से दिल्ली में वाई-फाई सेवाएं उपलब्ध कराने के बारे में बातचीत की. उन्होंने दिल्ली में वाई-फाई सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सिंगापुर से मदद की मांग की है. इस संगठन का दल अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली आया है.आप सरकार ने सिंगापुर से बुलाया
आप सरकार की एक डीडीसी कमेटी ने सिंगापुर के सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधीन आने वाले संगठन इंफोकॉम डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर को ईमेल लिखा था. इस मेल में आप सरकार ने लिखा था कि वह सिंगापुर की एडमिनिस्ट्रेटिव स्ट्रक्चर को समझने एवं शहर में वाई-फाई सेवाएं देने के लिए सिंगापुर सरकार द्वारा रिफर किए गए व्यक्ति से मिलना चाहेंगे. इसके साथ ही कहा गया कि आप सरकार दिल्ली में कुशल एडमिनिस्ट्रेशन, विकास एवं सिक्योरिटी की बेहद जरूरत है. और सिंगापुर सरकार इस मामले में हमारी मदद कर सकता है. आप सरकार का कहना है कि दिल्ली में वाई-फाई सुविधाएं उपलब्ध कराना कोई आसान काम नहीं है. इस कमेटी के चेयरमैन पद पर सीएम अरविंद केजरीवाल हैं. सिंगापुर सरकार से सीखेंगेसिंगापुर को लिखे गए पत्र में कहा गया कि दिल्ली की नई सरकार अपने नागरिकों की उम्मीदों पर खरी उतरने के लिए सिंगापुर की सरकार, इंजीनियरों, प्राइवेट कंपनियों और नेताओं से सीखना चाहेंगे. केजरीवाल सरकार पहले से दिल्ली में पानी की रिसाइकिलिंग के लिए सिंगापुर से मदद ले रही है. वहीं इस संबंध में फेसबुक से भी बात की जा रही है. दिल्ली के इंर्फोमेशन - टेक्नोलॉजी मिनिस्टर आदर्श शास्त्री ने घोषणा की कि आप सरकार 2016 तक दिल्ली में वाईफाई सेवाएं दे देगी. इसके तहत पूरे राज्य में 700 हॉटस्पॉट्स लगाए जाएंगे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra