Bareilly : सिटी के थिएटर प्रेमियों के लिए फ्राइडे की शाम किसी तोहफे से कम नहीं थी. स्टेज पर मशहूर आर्टिस्ट कुलभूषण खरबंदा परफॉर्म कर रहे थे और ऑडियंश एकटक भाव से उनको देख रही थी. थिएटर फेस्ट में फ्राइडे को देशभर में चर्चित 'आत्मकथाÓ का मंचन किया गया. महेश एलकुंचवर की कहानी पर आधारित आत्मकथा प्ले को विनय शर्मा ने डायरेक्ट किया व कोलकाता के पदतिक ग्रुप के आर्टिस्ट की टीम ने प्ले को परफॉर्म किया. यह प्रस्तुति ऑडियंस को अंदर तक छू गई.


संबंधों की रोचक दास्तान
चार किरदारों के इर्द गिर्द घूमती प्ले की कहानी की शुरुआत राजाध्यक्ष बने कुलभूषण खरबंदा से होती है, जो कि एक फेमस राइटर था और एक चर्चित उपन्यास लिखकर विवादित हो गया था। राजाध्यक्ष अपनी बायोग्राफी एक रिसर्चर प्रज्ञा से लिखवाता है। संबंधों की जांच पड़ताल कर रही प्रज्ञा जब राजाध्यक्ष से निजी संबंधों के बारे में सवाल करती है तो उत्तर में राजाध्यक्ष कहता है कि 'सितारों ने अभी तक मेरा साथ नहीं छोडाÓ, 'आज उत्तरा को कितना याद कर रहा हूं उसे हिचकी जरूर आई होगीÓ। खरबंदा साहब की यह संवाद अदायगी दर्शकों को अंदर तक हिला देती है। इसके बाद राजाध्यक्ष प्रज्ञा को अपनी पत्नी उत्तरा के बारे में बताता है, जिनसे वह बिना तलाक के पिछले 30 सालों से अलग रह रहा है। प्ले के बीच उत्तरा और राजध्यक्ष की कहानी को फ्लैशबैक के माध्यम से दिखाया जाता है। इस बीच एक बात पता चलती है कि राजाध्यक्ष अपनी पत्नी की बहन से भी प्रेम करने लगता है। अपने निजी संबंधों को आधार बना कर वह एक उपन्यास लिखता है। इस नॉवेल को प्रेस और गॉसिप लवर खूब मुद्दा बनाते हैं। उत्तरा बदले की भावना से राजाध्यक्ष के पत्रों को सार्वजनिक कर देती है। इस मौके पर डॉ। बृजेश्वर सिंह, डॉ। गरिमा सिंह, शिखा सिंह, नवीन कालरा व अन्य लोग मौजूद रहे। बहुत कुछ कह गया 'आत्मकथा'मानवीय संबंधों की संवेदनशीलता को दिखाता प्ले 'आत्मकथाÓ, चार किरदारों को अपने में समेटे हुआ था। प्ले के दौरान एक्टर्स के शानदार अभिनय और डायरेक्टर के शिल्प ने ऑडियंस को अंत तक बांधे रखा। निजी संबंधों के उधेड़बुन में फंसे आदमी की मानसिकता को कुलभूषण खरबंदा ने बखूबी प्रस्तुत किया। मुख्य किरदार 'राजाध्यक्षÓ  के अलावा उत्तरा बनी चेतना जालान, बसंती के रूप में संचयिता और प्रज्ञा बनीं अनुभा ने अपने सधे हुए अभिनय से ऑडियंस पर जबरदस्त प्रभाव छोड़ा। मंच पर संबंधों के ताने-बाने को दिखाने के लिए लाइट, टेक्नीक्स और प्रॉपटी का बैलेंस प्रयोग दिखा।

Posted By: Inextlive