अमरनाथ यात्रा के 30वें दिन आज 1175 तीर्थयात्री दर्शन के रवाना हुए। 29 दिनों में 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।


जम्मू (आईएएनएस)। अमरनाथ यात्रा के 30वें दिन मंगलवार को 1,175 यात्री सुरक्षा सहित दो काफिलों में भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुए। अमरनाथ यात्रा का प्रबंधन करने वाले श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने कहा कि  29वें दिन 2,055 यात्रियों ने दर्शन किए। यात्रा के दौरान करीब 26 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी हैएसएएसबी के अधिकारियों ने कहा कि इस साल श्रीअमरनाथजी की 29 दिन की यात्रा के दाैरान 3,21,410 तीर्थयात्री पवित्र गुफा में स्थित शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। अमरनाथ यात्रा के दौरान करीब 26 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दो स्वयंसेवियों और दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो चुकी है।कर्नाटक : पूर्व सीएम के दामाद और CCD के मालिक सिद्धार्थ हुए लापता, नेत्रवती नदी में हो रही तलाशीभगवान शिव की पौराणिक शक्तियों की प्रतीक है यह गुफा
श्रद्धालुओं का मानना है कि कश्मीर में समुद्र तल से करीब 3,888 मीटर ऊपर स्थित अमरनाथ गुफा में बर्फ की एक विशाल संरचना बनती है। यह भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों की प्रतीक है। बता दें कि बीती एक जुलाई को शुरू हुई 45 दिवसीय अमरनाथ यात्रा का 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त हाेगी।

Posted By: Shweta Mishra