आईपीएल का मौजूदा सीजन भले ही रद हो गया है मगर फैंस को क्रिकेट का मजा मिलता रहेगा। टी-10 क्रिकेट लीग की अफिशल डेट सामने आ गई है। टी-10 लीग का पांचवां सीजन 19 नवंबर से शुरु हो रहा है।

अबू धाबी (एएनआई)। टेन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (टीएसएम) और अबू धाबी क्रिकेट (एडीसी) ने अबू धाबी टी 10 टूर्नामेंट के पांचवें सीजन की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट, जो इस साल 15 दिनों से अधिक समय तक चलेगा। उसकी शुरुआत 19 नवंबर को होगी और यह 4 दिसंबर तक चलेगा। 2021 अबू धाबी T10, क्रिकेट का सबसे तेज फाॅर्मेट है। यह मैच सिर्फ 90 मिनट चलता है। पिछले सीजन में यह 10 दिनों तक चला था। इस बार 15 दिन तक मैच खेले जाएंगे।

दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर लेते हैं हिस्सा
टीएसएम के अध्यक्ष, शाजी उल मुल्क ने कहा, "यह वास्तव में गर्व की बात है कि 2017 में सिर्फ चार टीमों के साथ शुरू हुई एक यात्रा अब एक ऐसे स्टेज में पहुंच गई है, जिससे टूर्नामेंट दुनिया के क्रिकेट कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। दुनिया के शीर्ष क्रिकेटरों को इस लोकप्रिय प्रारूप में देखना सबसे अधिक खुशी की बात है। एडीसी के साथ मिलकर, हम इस संयुक्त अरब अमीरात में टूर्नामेंट का संचालन करने का वादा करते हैं।'

MARK YOUR DIARIES! 📅🏆
Cricket&यs fastest format is back in Abu Dhabi. 🇦🇪🇦🇪
Season 5️⃣ of the #AbuDhabiT10 will take place from 19th November - 4th December 2021.
Make sure you are following @t10league for all the latest #AbuDhabiT10 news 👊#CricketsFastestFormat #InAbuDhabi pic.twitter.com/O52nmiwocB

— T10 League (@T10League) May 5, 2021

कोरोना के बीच आयोजन
अबू धाबी और अबू धाबी स्पोर्ट्स काउंसिल की सरकार के समर्थन से, ADC ने अबू धाबी T10 को लगातार बढ़ाया है और COVID-19 महामारी द्वारा लाई गई चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद जनवरी / फरवरी 2021 में एक सफल सीजन के लिए दुनिया भर में प्रशंसा प्राप्त की है।

यूएई क्रिकेट बोर्ड भी है जुड़ा
अमीरात क्रिकेट बोर्ड के महासचिव, मुबाशिर उस्मानी ने कहा: "यह बहुत खुशी की बात है कि पिछले चार सत्रों में ईसीबी ने अबू धाबी टी 10 को बढ़ाने में सहयोग दिया है। टूर्नामेंट हमारे खिलाड़ियों के लिए शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ खेलने का एक बड़ा अवसर है। जो उन्हें अपने स्किल सेट को लगातार बनाने में सक्षम बनाता है।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari