फिलीपींस में एक कस्‍बे में आतंकवादी हमला हुआ है. इस हमले में 16 लोगों की मौत हो गई है जिनमें 6 बच्‍चे भी शामिल हैं. हमले की जिम्‍मेदारी एक इस्‍लामिक संगठन अबु सय्याफ ने ली है.


हमले में मारे गए आम लोगफिलीपींस के सुलु प्रांत के टालीपाओ कस्बे में एक आतंकवादी हमला हुआ. इस हमले में 16 लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हो गए. इस हमले को एक इस्लामिक संगठन अबु सय्याफ ने अंजाम दिया है. गौरतलब है कि इस हमले में आम लोग मारे गए हैं जो इस्लामिक त्योहार ईद-उल-फतर सेलिब्रेट करने जा रहे थे. घात लगाकर हुआ हमला
इस्लामिक आतंकवादी संगठन अबु सय्याफ ने इस ईद मनाने जा रहे लोगों पर घात लगाकर हमला किया. ऐसा माना जा रहा है कि इस हमले को पहले से प्लान किया गया था. एक न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इस संगठन के आतंकी घात लगाकर बैठे थे और जैसे ही आम लोगों से भरी दो जीपें उनके सामने से गुजरीं तो उन्होंने हमला कर दिया. गौरतलब है कि अबु सय्याफ एक इस्लामिक आतंकवादी संगठन है जो जोलो, बासिलान और उसके नियरबाय एरियाज में एक्टिव हैं. खबरों के मुताबिक तकरीबन 40 से 50 आतंकवादियों ने आम लोगों से भरी जीप पर हमला कर दिया. यह बात भी सामने आई है कि इस कार में सिविलियन सिक्योरिटी फोर्स के कुछ लोग थे जिनसे अबु सय्याफ से पुरानी रंजिश है. हालांकि इस अटैक का असल कारण अभी सामने नही आया है. यह आतंकवादी संगठन जंगलों से ऑपरेट करता है और संगठन को चलाने के लिए अपरहण आदि का सहारा लेता है. इस ग्रुप में लगभग 300 लड़ाके हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra