सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब ऑफ नेट होने को तैयार है. मतलब ये कि अगर आप महंगे स्मार्टफोन या मोबाइल पर इंटरनेट के खर्च को अफोर्ड नहीं कर सकते हैं तो भी फिक्र की कोई बात नहीं क्योंकि फेसबुक अब किसी भी मोबाइल पर बिना इंटरनेट के एक्सेस किया जा सकेगा.


फोनटिव्श की मदद से आप बिना इंटरनेट के ही बेहद आम मोबाइल फोन के जरिए भी न सिर्फ फेसबुक स्टेटस को अपडेट कर सकेंगे, बल्कि न्यूज फीड, वॉल पोस्ट और फ्रेंड रिक्वेस्ट से लेकर अकाउंट सेटिंग्स तक सब कुछ कर पाएंगे.How to useइसके लिए आपको अपने मोबाइल पर केवल *३२५प्त या *द्घड्ढद्मप्त डायल करना होगा. इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर कनफर्मेशन मैसेज आने का वेट करें. कनफर्मेशन मैसेज मिलते ही अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें. इसकी मदद से आप बिना किसी चार्ज और विदाउट डेटा प्लानके फेसबुक इस्तेमाल कर सकेंगे. मोबाइल पर बिना इंटरनेट फेसबुक एक्सेस करने की यह सर्विस फिलहाल एयरटेल, एयरसेल और टाटा डोकोमो जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स ही प्रोवाइड कराएंगे. क्या है फोनटिव्श?
फोनटिव्श एक यूएसएसडी बेस्ड इंटरैक्टिव सर्विस है, जो हर मोबाइल फोन पर इंटरनेट की पॉवर ले आता है. आप फोनटिव्श के जरिए बिना डेटा प्लान के किसी भी मोबाइल फोन से फेसबुक पर ऑनलाइन हो सकते हैं.

Posted By: Surabhi Yadav