बगैर नक्शा पास कराए ही बनवा रहे थे मकान, एडीए की कार्रवाई से मचा हड़कंप

ALLAHABAD: यमुनापार का नैनी एरिया हो या फिर तेजी से डेवलप हो रहे फाफामऊ का इलाका, हर जगह अवैध निर्माण जारी है। एडीए की कार्रवाई में अवैध निर्माण करने वालों की पोल लगातार खुल रही है। कार्रवाई में जुटी एडीए ने फाफामऊ इलाके में ऐसे ही आठ मकानों को सील कर दिया गया है।

जोनल अधिकारी ने की कार्रवाई

एडीए की टीम ने गुरुवार को भी कार्रवाई का अभियान जारी रखा। फाफामऊ एरिया में जोनल अधिकारी जयराम मौर्य ने अवैध तरीके से हो रहे निर्माण कार्य को बंद कराने के साथ ही मकानों को सील कर दिया। जोनल अधिकारी ने बताया कि सील किए गए मकान बगैर नक्शा पास कराए बनवाए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह अवैध तरीके से निर्माणाधीन कांशीराम आवास योजना के पीछे मातादीन का पुरवार में मृदुला पांडेय के मकान, शांतिपुरम आवास योजना में अभिनंदन सिंह यादव के मकान और मातादीन का पुरवा में बाल कृष्ण तिवारी के मकान का निर्माण कार्य को बंद कराने के साथ ही सील क दिया गया है। इसी तरह फाफामऊ में रमेशचंद्र यादव, पारसनाथ विश्वकर्मा, हरिश्चंद्र, विनोद आचार्य, आरडी पटेल और दिनेश सिंह के मकान को भी सील किया गया है। उन्होंने कहा कि यह लोग नियमों की अनदेखी करके मकानों का निर्माण करा रहे थे।

Posted By: Inextlive