With the beginning of college life the excitement among teenagers is on a high. They put a lot of time and effort into looking good. One thing they experiment with at first is their hairstyle. Here we are talking about a few hairstyles that young girls can easily go for to look beautiful elegant and stylish as well.


हेयरस्टाइल ऐसी चीज है जो किसी का भी लुक इंस्टेंटली चेंज कर सकता है. और बात जब उन गल्र्स की हो जो कॉलेज में एंटर करने जा रही हैं तो वे किसी भी तरह के  एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटतीं. कुछ अपने बालों को लेकर एकदम पजेसिव होती हैं तो कुछ परफेक्ट हेयरस्टाइल पाने के चक्कर में बालों को कितना भी छोटा करवा सकती हैं.    साथ ही कॉलेज गल्र्स की हेयरस्टाइल भी ऐसी होनी चाहिए जो ईजिली सेट हो जाए और जिसे वे आसानी से कैरी भी कर सकें. हमने बात की जावेद हबीब सलून के हेयर स्टाइलिस्ट विपिन वर्मा से जिन्होंने हमें कुछ ऐसी ही हेयरस्टाइल्स के  बारे में बताया जो कॉलेज गोइंग गल्र्स के लिए परफेक्ट रहेंगी.Very straight hair   


इन दिनों स्ट्रेट हेयर का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. यूं तो हर किसी के पास स्ट्रेट हेयर नहीं होते हैं पर गल्र्स स्ट्रेट हेयर पाने के लिए रीबॉडिंग और स्टे्रटनिंग टेक्नीक्स की हेल्प लेने में पीछे नहीं हट रही हैं. फ्लिक्स के साथ स्ट्रेट हेयर हर ओकेजन पर सूट करते हैं.  Look- A versatile look for those who like to keep their hair long.Layered haircut

इस हेयरकट की गल्र्स में बहुत डिमांड होती है. लेयर्ड हेयरकट ज्यादातर लंबे बालों पर सूट करता है और ये हर फेस पर भी अच्छा लगता है. इसमें आपके  हेयर को लेयर्स में ट्रिम किया जाता है और उन्हें थोड़ी वॉल्यूम दी जाती है. इसमें ज्यादा केयर की जरूरत भी नहीं होती है.   Look- For chic and classy look.Feather haircut स्ट्रेट और वेवी बालों के लिए फेदर  हेयरकट अच्छा रहता है. यह हेयरकट उनके लिए सूटेबल होता है जिनके पास हेयर सेट करने का ज्यादा टाइम नहीं होता और जो फ्रीक्वेंटली हेयरकट नहीं करवा पाती हैं. Look- For appealing and cute look.Emo haircut  यह हेयरकट अभी नया है लेकिन टीनएज गल्र्स में बहुत पॉपुलर होता जा रहा है. इस हेयरस्टाइल में बाल थिक या चंकी लेयर्स में कट किए जाते हैं और साइड्स से शार्प स्पाइक्स दी जाती हैं जिनकी लेंथ आइब्रोज तक होती है.  इमो हेयरकट के बाद अगर आप कुछ बालों को कलर करा लें तो यह आपकी पर्सनैलिटी को फंकी लुक देगा.  हां, पर इसमें आपको बालों की काफी केयर करनी पड़ती है.Look- For intense and funky look as well. Soft curls

सॉफ्ट कल्र्स हर गर्ल पर सूट करते हैं. इसकी स्पेशियलिटी यह है कि आप अपने बालों की लेंथ के हिसाब से  शॉर्ट, क्रॉप्ड या लॉन्ग कल्र्स सेलेक्ट कर सकती हैं. पर अगर कल्र्स परमानेंट नहीं हैं तो आपको खुद एफर्ट करना होगा. और इस लुक के लिए आपको रिक्वॉयर्ड टाइम भी चाहिए.  Look- For sophisticated and classy look.Scene haircut सीन हेयर थोड़े बहुत लेयर्ड हेयरकट के जैसे होते हैं लेकिन इसमें आगे की तरफ ज्यादा लेयर्स होती हैं और बैक की तरफ कम होती हैं. सीन हेयर स्टाइल में बालों को साइड से पार्ट किया जाता हैं. Look- For a complete girly and stylish look.

Posted By: Surabhi Yadav