कॉलेजेस में भी है बीएससी बायो और बीएससी मैथ्स में एडमिशन का आप्शन

सीएमपी एवं ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आज से बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश की खिड़की खुल जायेगी। यूनिवर्सिटी में बीए की कुल 3680 सीट पर प्रवेश के लिये कट ऑफ मेरिट पहले ही अभ्यर्थियों को बता दी गई है। फ्राईडे को प्रवेश भवन पर बीएससी बायो एवं बीएससी होम साइंस में क्रमश: 43 एवं 03 एडमिशन हुये। यूनिवर्सिटी में बीएससी की सीटों के अलावा कॉलेजेस में भी एडमिशन का मौका अभ्यर्थियों के पास होगा। बीएससी बायो में श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज में 92 सीट एवं सीएमपी डिग्री कॉलेज में 515 सीट है।

बीएससी मैथ की बात करें तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज में 92 सीट, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में 150 सीट एवं सीएमपी डिग्री कॉलेज में 346 सीट है। इसके अलावा बीएससी में प्रवेश एसएस खन्ना डिग्री कॉलेज, ईसीसी एवं ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में भी छात्रों को मिलेगा। फ्राईडे को सीएमपी डिग्री कॉलेज एवं ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज ने यूजी फ‌र्स्ट इयर में एडमिशन डिक्लेयर कर दिया है। दोनो जगहों पर प्रवेश सुबह 09 बजे से शुरू होगा।

बीएफए में अब 15 जुलाई को प्रवेश

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने थर्सडे को जारी बीएफए की कट ऑफ को कैंसिल करके नया कट ऑफ जारी किया है। इसमें प्रवेश कार्य की तिथि 16 जुलाई से बदलकर 15 जुलाई कर दी गई है। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि उन्हें प्रवेश के लिये 15 जुलाई को सुबह 09 बजे विजुअल आर्ट डिपार्टमेंट में पहुंचना होगा। इस दौरान तीन घंटे का स्टिल लाइफ और मेमोरी का टेस्ट होगा। बीएफए का कट ऑफ जनरल के लिये 112, ओबीसी के लिये 78, एससी के लिये 66 अंक तक घोषित किया गया है। इसमें एसटी, स्पोर्ट, पीएच और इम्पलाई वार्ड कोटा के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

बीए की कट ऑफ मेरिट

-------------------

08 जुलाई- 138 अंक तक पाने वाले सभी अभ्यर्थी

09 जुलाई- 125 अंक तक पाने वाले सभी अभ्यर्थी

10 जुलाई- 117 अंक तक पाने वाले सभी अभ्यर्थी

11 जुलाई- 112 अंक तक पाने वाले सभी अभ्यर्थी

प्रवेश के लिये ये लाना होगा साथ

----------------------

चैथम लाइन स्थित प्रवेश भवन पर दिन में 09 से 11:30 बजे के बीच रिपोर्टिग के लिये पहुंचना होगा।

- कैंडिडेट को अपने साथ एडमिट कार्ड, हाईस्कूल की मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट ओरिजनल एवं फोटोकापी लानी होगी।

- इंटरमीडियट की मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट ओरिजनल एवं फोटोकापी लानी होगी।

- ओरिजनल ट्रांसफर सर्टिफिकेट या टीसी, दो रिसेंट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जोकि तीन माह से पुराना न हो।

- आधार कार्ड की फोटोकापी एवं ओबीसी, एससी व एसटी का लेटेस्ट सर्टिफिकेट ओरिजनल एवं फोटोकापी

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में आज की कट ऑफ मेरिट

बीकॉम- 105 अंक तक जनरल, 25 अंक तक एससी एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

बीएससी मैथ- 100 अंक तक जनरल एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

बीएससी बायो- 80 अंक तक जनरल एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

सीएमपी डिग्री कॉलेज में आज की कट ऑफ मेरिट

बीएससी बायो- 80 अंक तक जनरल एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

बीएससी मैथ- 115 अंक तक जनरल एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

बीकाम- 102 अंक तक जनरल एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

------------------

बीवोक डिग्री प्रोग्राम जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन एवं डिजाइन एंड एम्ब्रायडेरी में एडमिशन फार्म की डेट बढ़ाकर 16 जुलाई तक कर दी गई है।

Posted By: Inextlive