- यूनिवर्सिटी के एग्जाम डिपार्टमेंट की वेबसाइट से कर सकते हैं डाउनलोड

LUCkNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) के अंडर ग्रेजुएट यूजी कोर्सेस का फाइनल एग्जाम 1 मार्च से शुरू हो रहे हैं। परीक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार देर रात को सभी कोर्सेस के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के एग्जाम डिपार्टमेंट की वेबसाइट www.luexam.net से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालना होगा।

रजिस्ट्रेशन नंबर व डीओबी से निकलेगा कार्ड

यूजी एनुअल एग्जाम में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को एग्जाम डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालना होगा। इसके बाद ही स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड सामने आएगा। जिसका वह प्रिंट आउट निकला सकता है। अगर कोई स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन नंबर (फॉर्म नंबरर) भूल गया है, तो वह वेबसाइट पर दिए गए लिंक गेट रजिस्ट्रेशन नंबर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स को अपना पूरा नाम जो एग्जाम फॉर्म में भरा हो, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन नंबर उसे मिल जाएगा।

कॉलेजों के लॉगिंन आईडी पर भेजे गए एडमिट कार्ड

एलयू के एग्जाम कंट्रोलर एसके शुक्ला ने बताया कि स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड एग्जाम डिपार्टमेंट की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर इस दौरान स्टूडेंट्स कोई प्रॉब्लम हो रही हो तो हमारी हेल्पलाइन नंबर 7505363849 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि सभी डिग्री कॉलेज अपने लॉगिंन आईडी वेबसाइट पर डालकर सभी स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड निकाल सकते है। सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड कोर्स वाइस अपलोड कर दिए गए है।

Posted By: Inextlive