गोरखपुर (ब्यूरो)।स्कूलों की मानें तो दो से तीन दिन में सीबीएसई गोरखपुर में बोर्ड एग्जाम में बनाए गए सेंटर्स के नाम डिक्लेयर करने की उम्मीद है।

स्कूल देते हैं सेंटर का नाम

गोरखपुर में सीबीएसई के 123 स्कूल हैं। यहां के स्कूल पांच किमी के दायरे में आने वाले स्कूलों के तीन से चार नाम सेंटर बनाने के लिए बोर्ड को भेजता है। इसके बाद बोर्ड जीयो टैगिंग से स्कूल की दूरी का पता लगाता है। इसके बाद सेंटर बनने के सभी फार्मेट को पूरा करने वाले स्कूलों को केन्द्र बनाता है। गोरखपुर से सभी स्कूलों ने अपने सेंटर के ऑप्शन भेज दिए हैं। जिसके आधार पर बोर्ड दो से तीन दिन में सेंटर की लिस्ट जारी कर सकता है।

घट जाएगी सेंटर की संख्या

जैसा कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेसिंग मेनटेन करने के लिए सेंटर की संख्या बढ़ाई गई थी। पिछले साल 38 सेंटर बनाए गए थे। इस बार कोरोना संक्रमण का कोई खतरा नहीं दिख रहा है, इसलिए बोर्ड दसवीं बारहवीं के एग्जाम में सेंटर की संख्या कम रखेगा। गोरखपुर में साल 2023 बोर्ड एग्जाम में 30-35 सेंटर बनाए जाने की संभावना स्कूल प्रबंधन जता रहे हैं।

मार्च लास्ट तक चलेगा एग्जाम

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से स्टार्ट हो रहा है। 15 फरवरी से 21 मार्च तक हाईस्कूल का बोर्ड एग्जाम चलेगा। जबकि इंटर का एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल होगा। टाइम टेबल आने के बाद से ही हाईस्कूल और इंटर के स्टूडेंट्स को प्रिपरेशन लीव दे गई है। सभी स्टूडेंट्स अब घर से तैयारी कर रहे हैं।

इस दिन शुरू हो रहा मेन एग्जाम

15 फरवरी से बोर्ड एग्जाम स्टार्ट जरूर हो रहे हैं। लेकिन हाई स्कूल का मेन एग्जाम 27 फरवरी से स्टार्ट हो रही है। 27 फरवरी को हाई स्कूल का अंग्रेजी का पेपर है। इसी तरह इंटर के स्टूडेंट्स को मेन पेपर 20 फरवरी से स्टार्ट हो रहा है। इंटर का 20 फरवरी को हिंदी का पेपर है।

हाईस्कूल में स्टूडेंट्स- 15000

इंटर में स्टूडेंट्स- 10000

सीबीएसई स्कूल- 123

स्कूलों में प्रैक्टिकल चल रहे हैं। अभी सेंटर बोर्ड द्वारा निर्धारित नहीं किया गया है। बहुत जल्द बोर्ड सेंटर की लिस्ट और बच्चों को एडमिट कार्ड जारी कर सकता है।

- अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन