भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद भोपाल में पहली बार मंच साझा किया.


दोनों मिले ज़रूर लेकिन गर्मजोशी नहीं दिखी. नरेंद्र मोदी ने झुककर लालकृष्ण आडवाणी के पैर भी छुए. वहीं आडवाणी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया.जब मोदी आडवाणी के पैर छूने के लिए झुके तब उन्होंने मोदी की ओर देखे बिना ही अपने हाथ जोड़ लिए.नरेंद्र मोदी आजकल राजनीतिक रैलियों को खूब संबोधित कर रहे हैं.पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा में आडवाणी ने कहा, ''आज बीजेपी को जो स्थान प्राप्त हुआ है वह ओजस्वी भाषणों के कारण नहीं बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण के कारण मिला है. हम सिर्फ भाषणों के दम पर चुनाव नहीं जीत सकते बल्कि जीत काम के दम पर ही मिलेगी.'''देश को अच्छा नेता मिलेगा'


"आज बीजेपी को जो स्थान प्राप्त हुआ है वह ओजस्वी भाषणों के कारण नहीं बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण के कारण मिला है. हम सिर्फ भाषणों के दम पर चुनाव नहीं जीत सकते बल्कि जीत काम के दम पर ही मिलेगी."-लालकृष्ण आडवाणी, नेता, बीजेपीआडवाणी ने अपने भाषण में पूर्ववर्ती एनडीए सरकार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ भी की.

मोदी के जयकारों के बीच आडवाणी ने अपना भाषण जल्द ही ख़त्म कर दिया. उन्होंने अपने भाषण में मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने का विशेष ज़िक्र भी किया. उन्होंने कहा कि मोदी के रूप में देश को एक अच्छा नेता मिलेगा.नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार 'इंक्लूसिव ग्रोथ' का मजबूरी में इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों के बाद भाजपा ही केंद्र में सरकार बनाएगी.मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, ''अगला चुनाव कांग्रेस नहीं लड़ेगी बल्कि सीबीआई लड़ेगी. कांग्रेस में अब भाजपा से भिड़ने का दम नहीं रहा है. कांग्रेस के नेता कान खोलकर के सुन लें, देश चुन-चुन कर हिसाब चुकता करेगा.''पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी अगले आम चुनावों में केंद्र में सरकार बनाने का दावा किया. राजनाथ ने कहा कि 2014 में मोदी को पीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता.

Posted By: Satyendra Kumar Singh