स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाली संस्था मेडिसन्स सैंस फ्रंटियर्स एमएसएफ ने अपने अस्पताल पर हमले को युद्ध अपराध करार दिया है। संस्था ने घटना की स्वतंत्र जांच की मांग की है। अफगानिस्तान के कुंदुज में चल रहा एमएसएफ का अस्पताल शनिवार को अमेरिकी हवाई हमले में तबाह हो गया था। हमले में कई स्वास्थ्यकर्मियों सहित 22 लोगों की मौत हो गई थी।

कुंदुज की स्थिति उलझन और जटिलता से भरी
एमएसएफ के महानिदेशक क्रिस्टोफर स्टोक्स ने अस्पताल में तालिबानी आतंकियों के छिपे होने संबंधी अफगान अधिकारियों के दावे को खारिज करते हुए कहा कि हमले की अंतराष्ट्रीय संस्था से पूर्ण एवं निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कुंदुज में अस्पताल बंद करने और अपने कर्मचारियों को वहां से हटाने की भी जानकारी दी है। दूसरी ओर, अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा है कि हमले की पारदर्शी जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कुंदुज की स्थिति उलझन और जटिलता से भरी है। ऐसे में तथ्यों का पता लगाने में कुछ समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद इससे पूरी दुनिया को अवगत कराया जाएगा और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
आठ दिन बाद शांति, सोमवार को नहीं सुनी गोलीबारी
अफगान बलों ने कुंदुज शहर के ज्यादातर हिस्सों पर पूरी तरह नियंत्रण करने का दावा किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार को गोलीबारी की आवाज सुनाई नहीं पड़ी। दुकानें खुली और लोग भी अपने घरों से निकले। शहर की सड़कों पर अब भी लाशें पड़ी हुई हैं और सेना हर घर की तलाशी ले रही है। इस शहर पर पिछले सोमवार को तालिबानी आतंकियों ने कब्जा कर लिया था।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari