रामनवमी का त्‍योहार देश के कई हिस्‍सों में बेहद हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जाता है। खासतौर पर हिंदू धर्म में इस त्‍योहार का विशेष्‍ा महत्‍व दिया जाता है। अब भगवान श्रीराम का जन्‍मोत्‍सव हो और शुभ व खास महत्‍व वाला न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है। वहीं इस साल की राम नवमी को तो और भी ज्‍यादा खास माना जा रहा है। कारण साफ है कि इस बार इस शुभ दिन पर कुछ खास और दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। आइए जानें क्‍या है वो...।


गौरतलब है कि हर साल चैत्र और शारदीय नवरात्र के नौवे दिन रामनवमी के त्योहार को बेहद धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। भक्तों के बीच इस दिन पूजा-पाठ, दान-पुण्य का बहुत ज्यादा महत्व होता है। ऐसे में कई वो लोग जो नवरात्र में व्रत रखते हैं, वह रामनवमी के दिन पूजा-पाठ के बाद व्रत का पारण करते हैं।इसके अलावा अगर कोई खास चीज खरीदनी हो तो भी इस दिन का संयोग का लाभकारी सिद्ध होता है। कई विद्वानों का ऐसा कहना है कि राम नवमी के दिन भक्तों को व्रत करना चाहिए। इसी के साथ भगवान श्रीराम जी की पूजा करने के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए। दान भी देना चाहिए।inextlive Desk from Spark-Bites

Posted By: Ruchi D Sharma