फिलीपींस में करीब 10 000 लोगों की जान लेने के बाद हेयान तूफान वियतनाम पहुंच गया है हालांकि वियतनाम पहुंचने से पहले ही इस गति धीमी हो गई थी.


इस तूफ़ान के वियतनाम पहुंचने से पहले ही वहां छह लोगों के मारे जाने की खबरें हैं. हेयान वियतनाम पहुंचने से पहले ही कमजोर पड़ गया था और इसकी गति 150 प्रति घंटे के थी.इस बीच फिलीपींस में शुक्रवार को आए समुद्री तूफ़ान हैयान से प्रभावित लाखों लोगों की सहायता के लिए बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय मदद दी जा रही है.माना जा रहा है कि शुक्रवार को आए तूफ़ान में  दस हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और 40 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.अमरीकी सैन्य विमान और जहाज़ों का इस्तेमाल  राहत कार्य के लिए किया जा रहा है. कई देशों ने लाखों डॉलर की सहायता का वादा किया है जबकि अंतरराष्ट्रीय सहायता संस्थाएं फिलीपींस में आपातकालीन मदद पहुंचाने की तैयारी कर रही हैं.फिलीपींस के सुरक्षा बल हैयान से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में सहायता दल और ज़रूरी सामान पहुंचा रहे हैं.


लेकिन क्षतिग्रस्त सड़कों और मलबे की वजह से प्रशासन के राहत काम में बाधा आ रही है.हैयान अब वियतनाम की ओर बढ़ रहा है. देश के उत्तरी प्रांतों से छह लाख से ज़्यादा लोगों को हटाया जा चुका है.

उन्होंने आगे कहा, "हमारे दो हज़ार कर्मचारी हैं लेकिन सिर्फ़ 100 के करीब ही काम पर आ रहे हैं. सब लोग अपने परिवार की मदद में लगे हैं."फिलीपींस के राष्ट्रपति बेनिग्नो अक्विनो ने टेक्लोबान का दौरा करने के बाद ''शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए'' 300 पुलिसकर्मी और सैनिक भेजने का वादा किया. लेकिन स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा के बारे में आशंकित हैं.इस बीच पूर्वी समर प्रांत के एक अधिकारी, लियो डाक्यनोस ने स्थानीय रेडियो स्टेशन को बताया कि बासे शहर में 300 मृतक मिले हैं जबकि 2000 लोग लापता हैं और कई लोग घायल हैं.बहुत से इलाकों में संचार सुविधाएं अब भी सीमित हैं.

Posted By: Subhesh Sharma