राजस्थान के बाद बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश में पेट्रोल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया। वाहन ईंधन कीमतों में लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी हुई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल के रेट में 34 पैसे प्रति लीटर और डीजल के रेट में 32 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।


नई (पीटीआई)। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत बढ़ कर 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है। प्रीमियम पेट्रोल पर सामान्य पेट्रोल से टैक्स ज्यादा लगता है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 100.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 90.35 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है।देश के हर राज्य में अलग-अलग टैक्स की दरेंवाहन ईंधन कीमतें हर राज्य में अलग-अलग है। ऐसा हर राज्य की वैट और स्थानीय टैक्स की दरों में भिन्नता होने की वजह है। ईंधन कीमतों पर देश में मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान सबसे ज्यादा वैट वसूलता है। मध्य प्रदेश प्रति लीटर पेट्रोल पर 33 प्रतिशत, 4.5 रुपये और 1 प्रतिशत सेस वसूलता है। प्रति लीटर डीजल पर 23 प्रतिशत, 3 रुपये और 1 प्रतिशत सेस वसूलता है।कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती से महंगा पेट्रोल
बृहस्पतिवार को बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल के रेट 89.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 80.27 रुपये प्रतति लीटर पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल के रेट 96.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 87.32 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को महंगे होते पेट्रोल की वजह तेल उत्पादक राष्ट्रों द्वारा उत्पादन में कटौती और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल को बताया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh