भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्‍लेबाज युवराज सिंह ने इंग्‍लैंड के खिलाफ कटक में शानदार शतक जड़ा है। काफी लंबे अरसे से बल्‍ले से खामोश रहे युवी ने बाराबती मैदान पर इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों की जमकर धुनाई की। युवराज ने वनडे में 6 साल बाद सेंचुरी बनाई है। इससे पहले उन्‍होंने 2011 में अपना आखिरी शतक लगाया था।

24 मैच का लंबा इंतजार
2011 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने अपना आखिरी शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ ही ग्रुप मैच में लगाया था। तब से लेकर अभी तक युवी ने कुल 24 मैच खेले लेकिन बल्ले से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। कभी टीम के अंदर तो कभी बाहर चल रहे युवी के लिए कटक में लगाया शतक काफी खास है। क्रिकेट एक्सपर्ट की मानें तो युवी की यह कमबैक पारी है जो उसके कांफिडेंस लेवल को बढ़ाएगी।

यह है युवराज का सर्वाधिक स्कोर
कटक में खेली गई 150 रन की पारी युवराज के लिए इसलिए भी खास है। क्योंकि यह उनके वनडे करियर का सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 139 रन बनाए थे। वनडे में युवराज के नाम कुल 13 शतक दर्ज हैं।
5 बातें जो हम युवराज सिंह-हेजेल कीच की लव स्टोरी से सीख सकते हैं

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari