हाल ही में गुगल अर्थ पर काहिरा के निकट एक रहस्‍यमयी इमारत नजर आयी है। इसके बात से ही यूएफओ हंटर्स ने एक बार फिर धरती पर एलियंस की मौजूदगी की बातों को उझालना शुरू कर दिया है।

दावों का दौर
काहिरा के पूर्व में स्थित रेगिस्तानी इलाके में काफी अंदर एक अनोखा बना हुआ काम्प्लेक्स गुगल अर्थ पर नजर आ रहा है। इस काम्प्लेक्स में दो नुकीली इमारते बनी हुई लग रही हैं जिसके चारों ओर रहस्यमय गोली बने हुए हैं। इसके बाद से ही एक के बाद एक अनुमान लगाये जाने लगे हैं जिसमें यूएफओ हंटर द्धारा एलियंस की मौजूदगी बात सबसे ज्यादा जोर शोर से कही जा रही है। वहीं कुछ लोग इसका रिश्ता यूएफओ पर हो रही रिसर्च से जोड़ रहे हैं। 

 

कई कारण हैं यूएफओ से जोड़ने के
दरसल इस रहस्यमयी इमारत के यूएफओ से जोड़ने के पीछे कई तर्क दिए जा रहे हैं। जहां कुछ उसकी बनावट कोही आधार मान रहे हैं जो एक नुकीली इमारत के रूप मे है। वहीं इस बात को सबसे ज्यादा चर्चा में लाने का काम सिक्योरटीम 10 द्धारा किया जा रहा है। जो यूएफओ दिखाने वाले वीडियोज को प्रमोट करने के लिए और एलियन गतिविधियों पर सरकारी जानकारियों के आधार पर खबरों को प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

 

इससे अलग भी हैं दावे
ऐसा नहीं है कि इस बारे में सभी इसे एलियन से संबंधित मान रहे हैं। कुछ का कहना है कि इस निर्माण को देख कर उन्हें स्टारवार्स मूवी का ध्यान आता है। वहीं कुछ लोग पूछ रहे हें ये इजिप्ट सरकार का सीक्रेट यूएफओ बेस तो नहीं है। कुछ ने तो इसे पूरी तरह से एलियन से संबंधित होने से खारिज करते हुए सवाल उठा दिया है कि ये इमारत हाइवे के बिलकुल बगल में हे तो गुप्त कैसे रह सकती है। कुछ लोग तो और आगे निकल गए हैं जो इसे न्यूक्लियर बंकर, सैंड फार्म, अंडर ग्राउंड बेस और मिसाइल लॉन्च बता रहे हैं।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth