दिल्ली में एक युवा महिला डॉक्टर की आत्महत्या से सनसनी फैल गई है. एम्स में काम करने वाली प्रिया ने आत्महत्या से पहले फेसबुक पर एक लंबी सी पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने अपने गे पति को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है.


5साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक दिल्ली एम्स में डॉ प्रिया एम्स के एनेस्थिसिया डिपार्टमेंट में रेजिडेंट डाक्टर थीं. उनकी शादी करीब 5 साल पहले 2010 में एम्स के डॉक्टर कमल से हुई थी. शादी के बाद से ही प्रिया और उनके पति के बीच अनबन शुरू हो गयी थी. डॉक्टर कमल लगातार पुरूषों से फिजिकल रिलेशन बना रहे थे, जिससे प्रिया काफी परेशान थी और सुधारने का पूरा प्रयास कर रही थीं. 18 अप्रैल दोपहर 12:30 प्रिया पहाड़गंज इलाके में एक होटल में आयी. अस्पताल कर्मियों के मुताबिक उस समय वह काफी तनाव में थी. उन्होंने खाना आर्डर किया और कमरे में चली गयी. इसके बाद जब दूसरे दिन वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो मामला सदिंग्ध लगा. होटल कर्मियों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी गयी. पुलिस ने कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन जब नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा. अंदर डॉक्टर प्रिया बेड पर मरी पड़ी थी. उनके हाथ में बेहोशी की हाईडोज ड्रिप लगी थी.कमल के पुरुषों से संबंध


पुलिस के मुताबिक डॉक्टर प्रिया ने अपने सुसाइड से पहले फेसबुक पर एक पोस्ट डाला. जिसमें उन्होंने साफ साफ लिखा था कि उनके पति डॉक्टर कमल गे हैं. वह पुरूषों में दिलचस्पी रखते है. शायद इसी वजह से मेरे लाख कोशिश करने के बावजूद उन्होंने इन पांच सालों में मेरे साथ फिजिकल रिलेशन नहीं बनाए. जिससे मेरा अक्सर उनसे झगड़ा होजाता है और मुझे प्रताड़ित करते है. कहा जा रहा है सुसाइड के पहले डॉक्टर प्रिया ने अपने परिवार वालों को भी फोन कर सारी जानकारी दी थी, लेकिन परिजनों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेंगी. सूत्रों की माने तो डॉक्टर प्रिया ने यह भी जिक्र किया उन्हें शादी के छ माह बाद ही डॉक्टर कम के जीमेल एकाउंट से कुछ गे लोगों के नंबर और फोटो मिली थी, प्रिया के पूछने पर कमल ने उन्हें यह कहकर समझा दिया था कि किसी ने उनका जीमेल एकाउंट हैक कर लिया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh