मार्केट में रिलायंस जियो सिम के आने के बाद अन्‍य टेलिकॉम कंपनियों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए सस्‍ते नेटपैक देने शुरु कर दिए हैं। पहले एयरटेल फिर बीएसएनएल और अब एयरसेल ने सस्‍ते दामों में नेट पैक की सुविधा दी है। हालांकि इस बीच बीएसएनएल के 4जी डेटा से जुड़ी कुछ अफवाहें भी फैलाई गईं।


250 मिनट की फ्री कॉलिंगसस्ते प्लॉन की रेस में एयरसेल ने 148 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। इसके तहत 90 दिनों तक अनलिमिटेड लोकल एसटीडी वॉयस कॉलिंग मिलेगी, लेकिन यह सिर्फ एयरसेल के ही नेटवर्क पर होगी। इसके साथ 500MB डेटा भी दिया जाएगा। इसके लिए आपको 148 रुपये से ज्यादा देने पड़ सकते हैं और इसमें 2G इंटरनेट ही मिलेगा। FRC 148 नाम का एयरसेल का यह प्लान फिलहाल यह दिल्ली एनसीआर के लिए ही है। इसके तहत एयरसेल से दूसरे नेटवर्क पर 90 दिनों तक के लिए 250 मिनट फ्री कॉलिंग दी गई है। फ्री कॉलिंग के अलावा एयरसेल अपने कस्टमर्स को एक महीने तक अनलिमिटेड 2G डेहालांकि इतना जरूर है कि रिलायंस जियो से टक्कर लेने के लिए बीएसएनल जल्द ही 148 रुपये वाला प्लान लॉन्च करेगी। इसमें महीने भर तक अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिलेगी और 300MB डेटा मिलेगा।


फ्रॉड मैसेज से बचें

सोशल मीडिया पर बीएसएनएल के एक साल तक अनलिमिटेड 4G डेटा मिलने वाला मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज के साथ एक लिंक भी है, और लोगों से कहा जा रहा है कि इस पर क्लिक करके आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन आप सावधान रहें और इस पर ध्यान न दें, क्योंकि बीएसएनल के तरफ से ऐसा कोई भी ऑफर नहीं दिया है। यह मैसेज पूरी तरह से फ्रॉड है और यह आपसे आपकी संवेदनशील जानकारियां चुराई जा सकती है।इस तरह आपको फंसाया जा रहाजो स्पैम मैसेज वायरल हो रहा है उसमें लिखा है, 'BSNL 4G ExPress SIM लॉन्च हो गया है और इसमें एक साल के लिए अनलिमिटेड डेटा और कॉल मिलेगा। मैसेज भी फ्री होंगे और इंटरनेट की स्पीड 10Mbps तक होगी और फ्री सिम मिलेगा। यह ऑफर 31 दिसंबर तक वैलिड है और इस ऑफर के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें' यहां यह http://bsnI.co/express लिंक दिया गया है जिसे देखकर आपको लगेगा कि यह तो असली है। लेकिन इस URL में एल की जगह आई लिखा हुआ है जिसमें फर्क नहीं दिखता। इसे क्लिक करने पर किसी फर्जी वेबसाइट पर आपको ले जाया जाएगा जहां आपको अपनी लोकेशन, नाम और दूसरी जानकारियां दर्ज करने को कहा जा सकता है। आपको बता दें कि ऐसे मैसेज को रिपोर्ट करें और इस पर क्लिक न करें।Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari