अजय देवगन डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ अब तक गोलमाल फ्रेंचाइजी की चार फिल्में कर चुके हैं। अब खबर है कि बॉलीवुड की लॉन्गेस्ट फ्रेंचाइजी बनने जा रही इस फिल्म के पांचवे एडीशन में भी वो साथ में नजर आयेंगे।

कानपुर। फिल्ममेकर रोहित शेट्टी और अजय देवगन की ट्यूनिंग बेमिसाल है और इसीलिए दोनों एक दूसरे के साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। रोहित के साथ सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले अजय एक बार फिर उनसे जुड़ने के लिए तैयार हैं। रोहित के नए प्रोजेक्ट की जानकारी ट्रेड एनेलिस्ट तरण आर्दश ने ट्वीट करके दी है। तरण ने बताया है कि ये जोड़ी एक और बार गोलमाल फ्रेंचाइजी में नजर आने वाली है। रोहित ने अगली फिल्म गोलमाल 5 की तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म के साथ गोलमाल बॉलीवुड की लॉन्गेस्ट फ्रेंचाइजी बन गई है।

BIGGG NEWS... Rohit Shetty and Ajay Devgn to collaborate for the fifth installment of #Golmaal franchise #GolmaalFive... Produced by Rohit Shetty Picturez in association with Reliance Entertainment, #GolmaalFive will be directed by Rohit Shetty. pic.twitter.com/dTZtSDFZCl

— taran adarsh (@taran_adarsh) November 30, 2019


सूर्यवंशी के बाद काम करेंगे
रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म सूर्यवंशी पर काम कर रहे हैं। इसके तुरंत बाद वो गोलमाल 5 की शूटिंग शुरू कर देंगे। मुंबई मिरर के अनुसार फिल्म की स्क्रिप्ट और कॉन्सेप्ट तैयार हो चुका है और राइटर इसका स्क्रीनप्ले और डायलॉग रेडी करने में जुट गए हैं। रोहित और अजय साल 2020 के एंड तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।

View this post on InstagramA film franchise which is not only the longest running one in hindi cinema but also happens to be one of my favourites! Prepare yourself for yet another laugh riot with #GolmaalFive. @itsrohitshetty @sarkarshibasish @reliance.entertainment @rohitshettypicturez

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on Nov 29, 2019 at 9:37pm PST


अजय ने भी साझा की खबर
अजय देवगन ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बारे में पोस्ट करते हुए लिखा है कि वे और रोहित फिल्म के लिए कमिट कर चुके हैं जैसा कि उन्होंने पिछली फिल्म के दौरान कहा था। अजय ने ये भी कहा कि ये फन अनलिमिटेड है और उनकी पसंदीदा सीरीज है। सीरीज की लास्ट फिल्म में हॉरर कॉमेडी का कॉन्सेप्ट था और उसमें तब्बू और परिणीति चोपड़ा भी लीड रोल्स में थीं। अजय और रोहित इससे पहले जमीन, गोलमाल, संडे, गोलमाल रिटर्न, सिंघम, ऑल द बेस्ट, बोल बच्चन, सिंघम रिटर्न और गोलमाल अगेन में काम कर चुके हैं।

Posted By: Molly Seth