बाॅलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' की शूटिंग फिर से शुरु करने जा रहे हैं। लाॅकडाउन के वक्त इसे बीच में छोड़ दिया गया था। ऐसे में फिल्म निर्माता एक बार फिर 16 एकड़ में नकली फुटबाॅल स्टेडियम का निर्माण कर रहे ताकि फिल्म का अहम हिस्सा वहां शूट किया जा सके।

मुंबई (मिडडे)। अजय देवगन स्टारर फिल्म 'मैदान' की शूटिंग फिर से शुरु हो रही है। कोरोना महामारी के कारण लगे लाॅकडाउन के चलते फिल्म को बीच में रोकना पड़ा था मगर अब इसकी शूटिंग स्टार्ट हो रही है। अजय फिल्म में फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की जर्नी के बारे में बताएंगे।निर्देशक अमित रवींद्रनाथ शर्मा की अगुवाई वाली टीम को पिछले मार्च में लॉकडाउन के कारण शूटिंग रोकनी पड़ी थी। उसके बाद मई में निर्माताओं को 16-एकड़ के एक सेट को खत्म करना पड़ा जोकि एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम जैसा था।

11 महीने के ब्रेक के बाद फिर शुरु शूटिंग
11 महीने के ब्रेक के बाद, देवगन अब स्वर्गीय फुटबॉल कोच की भूमिका के लिए तैयार हैं क्योंकि टीम कल पवई के चित्रार्थ स्टूडियो में काम शुरू करेगी। क्रिएटिव टीम के एक सूत्र के मुताबिक, 'चौथा शेड्यूल छोटा होगा। अजय अपने सह-कलाकारों के साथ कुछ इनडोर भागों को फिल्माएंगे।' इसके अलावा एक भव्य सेट बना रहा है जहां 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में भारतीय फुटबॉल टीम की जीत को दर्शाने वाले क्रम और सेमीफाइनल मैच 1956 मेलबर्न ओलंपिक को फिल्माया जाएगा।

15 अक्टूबर को होगी रिलीज
सूत्र कहते हैं, “अगर सब योजना के अनुसार चलता है तो तो मार्च के पहले सप्ताह में 16 एकड़ वाला स्टेडियम तैयार हो जाएगा। फाइनल स्टेंट 10 मार्च से शुरू होगा, जहां फुटबॉल मैच की बैक-टू-बैक शूटिंग होगी।' फिल्म 'मैदान' दशहरा के मौके पर 15 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जो 1963 में उनकी मृत्यु तक 1950 से एक फुटबॉल कोच और भारतीय राष्ट्रीय टीम के प्रबंधक रहे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari