अक्‍सर बीजेपी और वीएचपी नेता नेताओं की ओर से हिंदू महिलाओं को बच्‍चे पैदा करने की सलाह देने पर कल नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने तीखा प्रहार किया. उन्‍होंने अपने बयान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को 'कुंआरों का क्लब' करार दिया. उनका कहना है कि जिन्‍होंने खुद शादी नहीं कि वे बच्‍चे पैदा करने की सलाह न दें.

परिवार की दिक्कतें कैसी होती
एमआईएम के नेता ओवैसी ने दारलसलाम में अपनी पार्टी के मुख्यालय में उसके 57वें स्थापना दिवस पर सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि संघ प्रचारक कभी शादी नहीं करेंगे. यह संघ नहीं बल्कि कुंआरों का क्लब है. वे कभी शादी नहीं करते और जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं. वे कभी जिंदगी की समस्याओं का सामना नहीं करते. उन्हें नहीं पता कि पत्नी बच्चों और परिवार की दिक्कतें कैसी होती हैं, लेकिन दूसरों को चार बच्चे पैदा करने की सलाह देते हैं. ऐसे में ये नेता ये बताये कि कि बच्चों को शिक्षा और नौकरी देने के संबंध में क्या पर्याप्त संसाधन हैं. आखिर बच्चे पैदा कर देने से ही क्या सब कुछ हो जायेगा. उनकी जरूरते और सुविधाये कैसे पूरी की जायेगीं क्या कभी इस ओर सोचते हैं.

मुस्िलमों को भी सावधान किया
इस दौरान उन्होंने सभी मुस्िलमों को भी सावधान किया. उन्होंने कहा कि सभी मुस्लिमों को अपने अधिकारों के लिए संगठित हो जाना चाहिये. अगर वे एक नहीं होते तो मुसलमानों की पहचान खतरे में पड़ने की आशंका पैदा हो जायेगी. अकबरुद्दीन ने कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल, बिहार और कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों में भी पैर पसारने की तैयारी कर रही है. गौरतलब है कि कई बीजेपी और वीएचपी नेता हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की नसीहत दे चुके हैं. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी हिंदू महिलाओं को चार बच्चे पैदा करने की सलाह दे चुके हैं. हांलाकि उनके इस बयान पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक भाषण में कहा था कि ये अधिकार महिलाओं का है कि वो कितने बच्चे पैदा करें. यह उनका व्यक्ितगत मामला है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh