अक्षय कुमार की नई फिल्म 'गब्बर इज बैक' का पहला टीजर सामने आ चुका है और यह सचमुच 'शोले' की याद दिलाने वाला है. वैसे तो इस फिल्म के टीजर में कुछ खास नहीं है लेकिन इसके बैकग्राउंड में अक्षय कुमार की आवाज में एक डायलॉग सुनाई देता है जिसमें वो कहते हैं 'पचास पचास कोस दूर जब कोई रिश्वत लेता है तो सब कहते हैं मत ले वरना गब्बर आ जाएगा.'

 

1 मई को होगी रीलीज अक्षय की फिल्म गब्बर इज बैक को संजय लीला भंसाली और वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. यह एक तमिल फिल्म की रीमेक है और 1 मई को सभी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म शोले की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
लोगों की मदद करता है गब्‍बर अक्षय कुमार की इस फिल्‍मा गब्‍बर पुराने गब्‍बर से काफी अलग है. इस गब्बर की लड़ाई करप्शन से है. फिल्म में गब्बर लोगों को डराएगा या धमकाएगा नहीं बल्कि उनकी मदद करेगा और बुरे लोगों को सबक सीखाएगा. गब्बर इज बैक को क्रिश डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म तमिल फिल्म रमन का रीमेक है. इस फिल्म में श्रुति हासन, प्रकाश राज और सोनू सूद भी अहम रोल में नजर आएंगे.

1 मई को होगी रीलीज
अक्षय की फिल्म गब्बर इज बैक को संजय लीला भंसाली और वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. यह एक तमिल फिल्म की रीमेक है और 1 मई को सभी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म शोले की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब हो पाती है या नहीं.


लोगों की मदद करता है गब्‍बर
अक्षय कुमार की इस फिल्‍मा गब्‍बर पुराने गब्‍बर से काफी अलग है. इस गब्बर की लड़ाई करप्शन से है. फिल्म में गब्बर लोगों को डराएगा या धमकाएगा नहीं बल्कि उनकी मदद करेगा और बुरे लोगों को सबक सीखाएगा. गब्बर इज बैक को क्रिश डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म तमिल फिल्म रमन का रीमेक है. इस फिल्म में श्रुति हासन, प्रकाश राज और सोनू सूद भी अहम रोल में नजर आएंगे.

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari