चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा की अमेरिकी ई-कॉमर्स बाजार में दाल गलती नहीं दिख रही है। अलीबाबा ने अपनी अमेरिकी सब्सिडरी यूनिट 11मेन को बेचने का फैसला किया है।


अमेरिका में कमजोर होती अलीबाबाचीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा अमेरिकी मार्केट में धक्का खाते दिख रही है। कंपनी ने इसके लिए अपनी अमेरिकी यूनिट 11मैन को बेचने का फैसला कर लिया है। इसके साथ ही अलीबाबा अमेरिकी कंपनी ओपनस्काई के साथ भी डील कर रही है। इस डील के तहत 11मैन का ओपन स्काई के साथ विलय कर दिया गया है और नई कंपनी में 37.6 परसेंट की हिस्सेदारी ली गई है। हालांकि अब तक इस बात की खबर नहीं मिली है कि यह सौदा कितने में किया गया। जून 2014 में लांच हुई वेबसाइट
कंपनी ओनर जैक मा ने अमेरिकी बाजार में यह वेबसाइट साल 2014 में लांच की थी लेकिन खराब वित्तीय हालत के चलते इस कंपनी को ओपनस्काई के साथ मिलाने पर विचार किया गया है। ज्ञात हो कि वेबसाइट लांच करते समय अलीबाबा ने वेबसाइट के भविष्य को लेकर जोरदार दावे किए थे और कहा था कि उनके पास इस साइट को चलाने के लिए मजबूत रणनीति है। इसकी मदद से उन्हें अमेरिकी बाजार में पैर जमाने में मदद मिलेगी। लेकिन एक साल बाद ही अलीबाबा ने अपना फैसला बदल दिया।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra