इंडियन ऑयल कॉर्परेशन लिमिटेड की नई योजना में कस्टमर्स अब सोशल मीडिया के माध्यम से गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकेंगे। आईओसी के अधिकारी के मुताबिक उपभोक्ता फेसबुक और ट्विटर के जरिए सिलेंडर बुक करा सकते हैं और साथ ही बुकिंग की जानकारी भी देख सकते है। आईओसी की ओर से कहा गया कि इस व्यवस्था की शुरुआत बुकिंग और डिलीवरी में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए किया गया है। इसके तहत उपभोक्ता पिछले तीन माह की बुकिंग की जानकारी भी ले सकता है।


फेसबुक से बुकिंग की सुविधाफेसबुक से अपना एलपीजी सिलेंडर बुक करने के लिए कस्टमर्स को अपने अकाउंट पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आईओसी के फेसबुक पेज @indianoilcorplimited पर बुक नाऊ के ऑपशन पर अपना अकाउंट कन्फर्म करना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपका नाम व ईमेल आईडी आ जाएगा। एलपीजी आईडी देने के बाद ईमेल आईडी गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड हो जाएगी। इसके बाद दोबारा बुक नाओ का विकल्प आएगा। उपभोक्ताओं को नाम व एजेंसी का नाम दिखाई देगा। एक क्लिक करते ही सिलेंडर बुक हो जाएगा। इसके बाद बुकिंग की पुष्टि दिखाई देगी।केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव के बाद इन लोगों को नहीं मिलेगी गैस सब्सिडीये किसान 400 रुपये में भरेगा LPG सिलेंडर, गांव में ही बनाई सस्ती गैस

Posted By: Satyendra Kumar Singh