राम और लीला की रासलीला ने ऐसा तूफान उठाया की पब्लिक नाराज हो गयी और संजय लीला भंसाली की रामलीला पर कोर्ट का नजला गिरा जिसके चलते फिल्म 5 दिसंबर तक के लिए बैन हो गयी है.

15 नंबवर को रिलीज के लिए तैयार 'राम लीला' फिल्म पर दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने बैन लगा दिया है. कोर्ट के ऑर्डर के बाद ये बैन पूरी कंट्री पर लागू होगा. फिल्म  के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर चार्ज है कि उन्होंने अपनी फ़िल्म 'राम लीला' में भगवान राम का इंसल्ट किया है. फिल्मा काफी बल्गर है, जो हिन्दुओं के इमोशंस को हर्ट करती है. खास तौर से फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के कुछ सींस के बीच के हनुमान जी को दिखाया गया है.
इस मामले में दिल्ली की राम लीला कमेटी ने कोर्ट में प्ली फाइल की थी कि ये फिल्म हिंदुओं के रिलीजियस इमोशंस को ठेस पहुंचाती है और इस पर बैन लगना चाहिए. कोर्ट के इस ऑर्डर के बाद अब फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई है. उम्मीद है कि संजय लीला भंसाली इस बैन के अगेंस्ट अपर कोर्ट में अपील करेंगे.

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भी 'राम लीला'के अगेंस्ट रिलीजियस फेथ को हर्ट करने के मामले में लॉज एफआईआर को रिजेक्ट करने की डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की प्ली पर पंजाब गवरमेंट को नोटिस जारी किया. जस्टिस जतिंदर चौहान ने भंसाली और दोनों लीड एक्टर्स के अगेंस्ट 26 सितंबर को जालंधर में रिर्पोट कराने वाले ललित कुमार और पंजाब सरकार से 14 नवंबर तक जवाब मांगा है. कंप्लेनेंट ने चार्ज लगाया है कि 15 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'राम लीला' की स्क्रिप्ट बेहद आब्जेक्शनेबल है और यह हिंदू मॉयथलॉजी में बिलीफ रखने वाले लोगों के रिलीजियस फेथ को हर्ट करती है.

Posted By: Kushal Mishra