दक्षिण की ओर मानसून की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने के बाद अगले 3-4 दिनों में वह पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा। ऐसे हालात में उत्तर मध्य और तटीय भारत में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। मानसून अभी पूरे तौर पर सक्रिय बना हुआ है। यह अपनी स्थिति से दक्षिण की ओर खिसक रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि अगले 3-4 दिनों में यह अपनी स्थिति से दक्षिण की ओर असर दिखाएगा। मध्य प्रदेश और दक्षिण गुजरात के ऊपर चक्रवात बनते नजर आ रहे हैं। अरब सागर से नमी लिए दक्षिण पश्चिमी हवाएं तट की ओर बढ़ रही हैं। ये हवाएं अगले 3-4 दिनों तक पश्चिमोत्तर और मध्य भारत के मैदानों की ओर बढ़ती रहेंगी। बंगाल की खाड़ी में 19 अगस्त को लो प्रेशर बनता दिख रहा है। अगले 24 घंटों के बाद यह अगले 3-4 दिनों में पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा।पश्चिमी हिमालय के राज्यों में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि मौसम की ऐसी दशा के बीच गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और विदर्भ में अगले 4-5 दिनों में मूसलाधार बारिश के आसार बन रहे हैं। मध्य प्रदेश में 18 अगस्त, दक्षिण ओडिशा में 19 अगस्त, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 20 तथा गुजरात में 22 अगस्त को भारी बारिश होगी। आईएमडी के मुताबिक, हिमालय के पश्चिमी इलाके सहित पश्चिमोत्तर भारत में 20 अगस्त तक भारी बारिश होती रहेगी। इसके बाद से बारिश में धीरे-धीरे कमी आती जाएगी। 19 अगस्त को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टीस्तान और मुजफ्फराबाद में कुछ स्थानों पर बारिश की आसार हैं।पूर्वोत्तर में कहीं-कहीं बारिश, यूपी में आंधीमौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड में 18-20 अगस्त, पंजाब में 19 और 20 अगस्त, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 18 और 19 अगस्त, पूर्वी राजस्थान में 18 और 20-22 अगस्त के बीच बारिश होगी। अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर पूर्वोत्तर भारत में कहीं-कहीं अगले 3-4 दिनों के बीच भारी बारिश होगी। त्रिपुरा में 19 और 20 अगस्त को बारिश हो सकती है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के पूर्वी और उत्तरी इलाके और विदर्भ में अगले 12 घंटों में गरज-चमक और आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh