भारतीय मौसम विभाग की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से लगे ओड़िशा व पश्चिम बंगाल में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनता नजर आ रहा है। वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से भी उत्तर भारत व तटीय इलाकों में मौसम प्रभावित रहेगा।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ओड़िशा और पश्चिम बंगाल से लगे इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनता नजर आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने अपनी वेदर रिपोर्ट में बताया कि झारखंड और असम के इलाकों में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। वर्तमान में मानसून गंगानगर, दिल्ली, अलीगढ़, ओरई, सीधी, अंबिकापुर, बालासोर तथा बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रहा है।उत्तर भारत में कुछ स्थानों पर होगी भारी बारिशभारतीय मौसम विभाग की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा और आसपास के इलाकों में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन नजर आ रहा है। पछुआ हवाओं की वजह से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से भी मौसम प्रभावित होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अन्य स्थानों पर कहीं-कहीं बौछार या सामान्य बारिश हो सकती है।


पश्चिम भारत में भी कहीं-कहीं मूसलाधार बरसात

भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि छत्तीसगढ़ व विदर्भ में अगले 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बरसात के आसार हैं। पश्चिम में गोवा, कोंकण, महाराष्ट्र, गुजरात तथा मराठवाड़ा में अगले पांच दिनों तक कुछ स्थानों पर मूसलाधार बरसात हो सकती है। ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड व सिक्किम में अगले दो दिनों के दौरान बारिश होगी। कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh