वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ भारी बारिश की आशंका है वहीं मैदानों में ओले पड़ सकते हैं। राजस्थान तथा तटीय प्रदेशों में लू चलेगी।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पाकिस्तान तथा उससे लगे जम्मू और कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आसपास के राज्यों का मौसम खराब रहेगा। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि हिमालय के पश्चिमी इलाके जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में बारिश तथा बर्फबारी की आशंका है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी आशंका है।तटीय इलाकों में चलेगी लूआईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ तथा पश्चिमोत्तर उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। भारतीय मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि राजस्थान में 40 किमी की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है। इसके अलावा तमिलनाडु तथा विदर्भ में लू चलेगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh