भारतीय रेलवे को पारदर्शी बनाने के लिए रेल मंत्रालय कई बड़े कदम उठाने की तैयारी में है। जिसके चलते ही कल रेलमंत्री ने ऐलान किया जल्‍द ही नए साल से भारतीय रेलवे के सभी ठेके ऑनलाइन हो जाएंगे। जिससे धांधली के मामलों में काफी हद तक कमी आएगी।


धांधली नहीं होगीजानकारी के मुताबिक कल एसोचैम की 95वीं सालाना सत्र का दौर चल रहा था। इस दौरान रेलमंत्री सुरेश प्रभु भारतीस रेल विभाग में पारदर्शिता लाने की बात पर जोर दिया। उनका कहना है कि दो महीने बाद देश की रेल की विभागीय व्यवस्था में बड़े बदलाव देखने को मिलेगे। इस दिशा में काफी तेजी से काम हो रहा है। अगले दो महीनों बाद यानी की नए साल में सभी ठेके ऑनलाइन जारी होने शुरू जाएंगे। जिससे कागजी प्रक्रिया के तहत होने वाली सारी धांधली बाजी बंद हो जाएगी। रेल मंत्रालय को पूरा भरोसा है कि इससे विभाग में पारदर्शिता का स्तर इतना बढ़ जाएगा कि एक रुपये के ठेके में भी धांधली नहीं होगी। कर्मचारी से लेकर कोई बड़ा अधिकारी या फिर मंत्री तक की दखलअंदाजी इसमें संभव नहीं होगी।भर्ती नीति में बदलाव
इस दौरान उनका यह भी कहना है कि इस प्रक्रिया से रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों को भी पारदर्शी ढंग से काम करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही उनके स्थानांतरण व भर्ती नीति में भी बदलाव होगा। वहीं रेलवे के वाणिज्य से संबंधित फैसले पेशेवर स्तरों पर लिए जा रहे हैं। जिस पर रेलवे के महाप्रबंधकों की पैनी नजर है। इसके अलावा रेलवे सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को भी वरीयता दे रही है। जिसके चलते रेलवे में ई-कैटरिंग के साथ नई सुविधाओं, जैसे बेस किचन प्रदान करने में किए जाएंगे। इससे रेलवे को काफी हद तक फायदे भी होंगे।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra