-कोर्ट में पेश न होने पर मामले के विवेचक ने धूमनगंज थाने में दी तहरीर

PRAYAGRAJ: पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद गैंग के सेकंडमैन अशरफ के खिलाफ धूमनगंज में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। उस पर कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने का आरोप है। वर्षो से पुलिस की पकड़ से दूर अशरफ बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड का आरोपित है। उस ढाई लाख रुपए के इनाम की संस्तुति की गई है।

पुलिस को शिद्दत से है तलाश

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद गैंग का सेकंडमैन अशरफ के खिलाफ जिले में दर्जनों मुकदमे हैं। वह 2005 में हुए बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड का वांटेड है। इस वारदात के बाद से पुलिस आज तक उसकी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। मामले के विवेचक दरोगा नित्यानन्द का ट्रांसफर होने के बाद विवेचना अफसरों ने कैंट इंस्पेक्टर संजय कुमार द्विवेदी को सौंप दिया। विवेचक ने 23 जनवरी को धूमनगंज थाने में अशरफ उर्फ खालिद अजीम पुत्र स्व। हाजी फिरोज अहमद निवासी चकिया थाना खुल्दाबाद के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने कहा है कि अभियुक्त कई वर्षो से भगा-भागा फिर रहा है। जनपद न्यायालय एसीजेएम कक्ष संख्या आठ द्वारा 28 मई 2019 को 82 की कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। इसकी तामीला रुस्तम नामक शख्स से करवाई गई थी। बावजूद इसके अशरफ कोर्ट में पेश नहीं हुआ। उनकी तहरीर पर धूमनगंज पुलिस ने अधिनियम भादंसं 1860 धारा 174-ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive