- प्रयाग संगीत समिति में चल रहे अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता में कलाकारों के बीच रही कांटे की टक्कर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयाग संगीत समिति में चल रहे अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता के तीसरे दिन की प्रतिभागियों में कांटे की टक्कर रही। प्रतियोगिता में फरीदाबाद, प्रयागराज, दिल्ली, कानपुर, गोंडा, मेरठ, वाराणसी, प्रतापगढ़ और मुम्बई आदि सिटीज से आए कुल 98 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान अलग-अलग कैटेगरी में कलाकारों ने अपने संगीत साधना की शानदार प्रदर्शन करते हुए पुस्कार जीते। गीत, गजल, ख्याल, ठुमरी, दादरा, बांसुरी, सिंथसाइजर, भजन, गिटार, मोहनवीणा, वायनिल, सितार, लोकगीत एवं लोक भाव नृत्य में बालक-बालिकाओं ने कला का प्रदर्शन किया।

जमकर बजी तालियां

संगीत प्रतियोगिताओं के दौरान अलग- अलग कैटेगरी में प्रतिभागियों के प्रदर्शन पर दर्शकों ने भी तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान प्रथम पुरस्कार पाने वालों में शिल्पी बोस, हर्षिका शेट्टी, तेजस दया कश्यप, ईशान मिश्रा, अम्बर मिश्रा, बागीशा पाण्डेय, संस्कार सक्सेना, देवांशी, किन्तन, हरी प्रिया, अंकिता द्विवेदी समेत कई कलाकार शामिल रहे। इस दौरान दूसरी व तीसरी पोजिशन हासिल करने वाले प्रतिभागियों के भी नामों की घोषणा की गई। इस मौके समिति के निबंधक प्रदीप कुमार, निर्देशक देवेन्द्र सिंह, सहायक रजिस्ट्रार बृजेश पाण्डेय, सहायक निदेशक शंकरी गुहा, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive