-नोडल अधिकारी प्रयागराज ने विकास कायरें की गहन समीक्षा की

-कायरें में लापरवाही बरते जाने पर अधिशाषी अभियन्ता नलकूप पर जताई कड़ी नाराजगी

PRAYAGRAJ: प्रयागराज उप्र के अग्रणी जिलों में है और इसका इतिहास गौरवशाली रहा है। यहां मानव संसाधन, विकास, कृषि, उद्यान, उत्पादकता के क्षेत्र में और प्रगति करने की जरूरत है। शुक्रवार को सर्किट हाउस में जिला स्तरीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ। रजनीश दुबे ने कहा कि आम आदमी की जो स्थिति है, उसको कैसे आगे बढ़ाया जाए। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों को टूर-प्रोग्राम बनाकर फील्ड में निकलने के आदेश दिए।

आयुष्मान कार्ड अधिक बनाने पर जोर

बैठक में प्रमुख सचिव ने सीएमओ डॉ। मेजर गिरिजाशंकर बाजपेई से असंतोष जताते हुए आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनाने की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में उन्हें बताया गया कि गो-आश्रय स्थल में रहने वाले लगभग 18000 निराश्रित पशुओं का जिओ टैगिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। स्वच्छता मिशन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए थर्ड पार्टी द्वारा शौचालय निर्माण की जांच कराने को कहा। उन्होंने कहा कि जो भी नगर पंचायतें बड़ी हैं उसको नगर पालिका बनाने का प्रस्ताव भेजा जाए। बैठक में डीएम भानुचंद्र गोस्वामी, नगर आयुक्त रविरंजन, सीडीओ प्रेमरंजन, वीसी एडीए टीके शिबू सहित तमाम अधिकारी उपस्थित थे।

यह आदेश भी दिए

-प्रमुख सचिव ने नगर आयुक्त को पीओ डूडा की कार्यप्रणाली पर नजर रखने को कहा।

-इनके कार्यो और अभिलेखों की जांच करने को कहा।

-डेटा फीडिंग में लापरवाही बरतने पर एपीओ डूडा को कड़ी फटकार लगाई गई।

-बैठक से अनुपस्थित होने के कारण पीओ डूटा से स्पष्टीकरण तलब करने के आदेश डीएम को दिए।

-जिले में चलाई जा रही पाइप लाइन योजना की थर्ड पार्टी चेकिंग कराने को कहा।

-प्रत्येक ब्लाकों में कैम्प लगाकर अगले 2 महीनों में सभी दिव्यांगजनों को योजना का लाभ दिया जाये।

-कार्यालयों में पान-गुटखा प्रतिबंधित करने के निर्देश दिये।

Posted By: Inextlive