मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग अध्यक्ष हैं डॉ। डीसी श्रीवास्तव

तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी जार्जटाउन पुलिस

PRAYAGRAJ: प्लॉट के नाम पर मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग अध्यक्ष डॉ। डीसी श्रीवास्तव से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी एक जमीन के कारोबारी ने साथियों के साथ मिलकर की। वह 20019 में अपने टूटे हुए पैर का इलाज करवाने आया था। ठीक होने के बाद वे आभार जताने पहुंचा तो फ्रॉड का तानाबाना तैयार कर चुका था। डॉक्टर की तहरीर पर जार्जटाउन पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

विश्वास में लेकर दिया धोखा

पुलिस को दी गई तहरीर में डॉक्टर ने सिलसिलेवार मामले का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि जुलाई 2019 में औद्योगिक एरिया के चटकाना निवासी संतोष द्विवेदी फ्रैक्चर का इलाज कराने आया था। मेरी देखरेख में इलाज कर उसे ठीक किया गया। वह ठीक हुआ तो धन्यवाद देने आया और खुद को जमीन का कारोबारी बताने लगा। उन्होंने इच्छा जताई तो चालीस लाख रुपये में वह जार्जटाउन में ही एक प्लाट बताया। कुछ दिन बाद बाउंड्री आदि करवाने के नाम पर 11 लाख रुपये ले लिया अब। आज तक वह न तो प्लाट दिया और ही अब संपर्क या फोन कर रहा। कॉल करने पर रिसीव भी नहीं कर रहा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संतोष द्विवेदी व अनिल टण्डन और अर्चना पत्‍‌नी महेश टण्डन निवासीगण मीरापुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive