सकुशल संपन्न हो गयी RRB की NTPC main परीक्षा

अंतिम दिन 81 फीसद candidates हुए परीक्षा में शामिल

ALLAHABAD: आरआरबी के एनटीपीसी प्री एग्जाम में सेंध लगा चुके नकल माफियाओं से निबटने के लिए आरआरबी के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने इस बार ऐसा जाल बिछाया कि किसी की दाल नहीं गली। सकुशल परीक्षा संपन्न हो गया। एग्जाम में शामिल हुए बगैर ही 19 परसेंट कैंडिडेट्स ने सरेंडर कर दिया।

चार जिलों में हुई परीक्षा

आरआरबी इलाहाबाद की नान टेक्नीकल पापुलर कटेगरी मेंस परीक्षा में टोटल 42 हजार 972 कैंडिडेट्स को शामिल होना था। जिसके लिए इलाहाबाद में तीन, कानपुर में पांच, लखनऊ में तीन और ग्वालियर में एक सेंटर पर एग्जाम कराया गया। प्री परीक्षा में नकल के कई मामले सामने आए थे, इसलिए मेंस परीक्षा को लेकर हाई सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया था। प्रत्येक कैंडिडेट को मेटल डिटेक्टर और बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से गुजारा गया। नकल कराने वालों को पकड़ने के लिए एसटीएफ, आरपीएफ, पुलिस और रेलवे विजिलेंस की टीम लगी रही। एग्जाम में शामिल दस फीसदी कैंडिडेट्स ने प्रवेश पत्र डाउनलोड ही नहीं किया। वहीं सख्ती को देखते हुए नौ परसेंट छात्रों ने एग्जाम छोड़ दिया। तीन दिवसीय एग्जाम में 81.25 फीसद कैंडिडेट्स शामिल हुए। गुरुवार को भी 81.41 परसेंट कैंडिडेट एग्जाम में शामिल हुए।

Posted By: Inextlive