ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह के समर्थन में छात्र संगठनो ने भी ताल ठोंक दी है। कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई पहले ही ऋचा को समर्थन दे चुकी है। समाजवादी छात्रसभा आलरेडी ऋचा के साथ है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी बैकफुट पर है। वहीं अब स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने ऋचा को परेशान करने में एबीवीपी और आरएसएस का हाथ बताया है। जिला संयोजन समिति ने ऋचा मामले को व्यक्तिगत खुन्नस बताया है।

गरिमा को ठेस पहुंची तो होंगे दुष्परिणाम

प्रदेश सचिव विकास स्वरूप का आरोप आरोप है कि संघी मानसिकता से जुड़े शिक्षक एवं एयू प्रशासन के लोग ऋचा के पीछे पड़े हैं। उधर, छात्र स्वतंत्रता संघर्ष के मो। जाबिर रजा इलाहाबादी, सौरभ जायसवाल, अतीश कुमार सिन्हा, रत्नेश शुक्ला ने ऋचा सिंह के समर्थन में आन्दोलन की चेतावनी दी है। शालिनी, गौरी, सफिया, जया, सीमा, अंसर मलिक आदि ने चेताया है कि यदि छात्रसंघ अध्यक्ष की गरिमा को ठेस पहुंचाया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

Posted By: Inextlive