बलूचिस्तान में कुलभूषण जाधव को गिरफ्तार कर पाकिस्तान ने भारतीय जासूस पकड़ने का दावा किया है। भारत के सूत्रों से पता चला है कि वक्त से पहले नेवी से रिटायरमेंट के बाद जाधव व्‍यवसायी बन चुके थे। ऐसे में अब उनके रॉ एजेंट होने का दावा करके पाकिस्‍तान क्‍या साबित करना चाहता है।


मुंबई से हैं जाधव
कुलभूषण जाधव के मुंबई में रह रहे परिवार से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि वे अक्सर दुनिया भर की यात्रा पर जाते थे। सभी को उनकी गिरफ्तारी हैरानी भी हुई है। जाधव की पहचान सुधीर जाधव के बेटे के रूप में हुई है जो मुंबई पुलिस में अस्सिटेंट कमिश्नर पद से आठ साल पहले रिटायर हुए थे। ये भी पता चला है कि कुलभूषण के चाचा 2002 में सलमान खान हिट ऐंड रन केस दर्ज करने वाले बांद्रा पुलिस स्टेशन के प्रभारी थे। हालाकि ये जानकारी नहीं मिली है कि जाधव का बिजनेस क्या है पर ये पता चला है कि वे परिवार के साथ हिरनंदनी गार्डेन्स में रहते हैं जो मुंबई के सबअर्बन पोवई का एक अपमार्केट इलाका है। रिश्तेदारों को जाधव की गिरफ्तारी के बारे में शुक्रवार शाम को पता चला। उनको शक है कि जाधव किसी बड़ी राजनीतिक साजिश के शिकार बनाए गए हैं।सरबजीत की बहन मिली सुषमा स्वराज से


इस बीच सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से की मुलाकात कर पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीय कैदियों के बारे में बात की। मीडिया से बातचीत करते हुए दलबीर कौर ने कहा कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भारतीय कुलभूषण यादव को रॉ एजेंट बताकर गिरफ्तार किए जाने का पीएम संज्ञान लें औऱ नवाज शरीफ से बातचीत से पहले कुलभूषण को रिहा करवाएं। गौरतलब है कि सरबजीत सिंह को भी पाकिस्तानी सेना ने उसे 30 अगस्त, 1990 को गिरफ्तार किया था। सरबजीत सिंह को बम ब्लास्ट के आरोप में संदेह के आधार पर कैदी बनाया गया था, जबकि पाक सरकार के पास इस बात के पुख्ता सबूत मौजूद नहीं थे और अंत में 2013 में लाहौर की कोटलखपथ जेल में कैदियों द्वारा किए गए हमले के बाद डीप कोमा गए सरबजीत सिंह की मई 2013 में मौत हो गई।क्या है जाधव का मामला

आपको बता दें, शुक्रवार सुबह पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी करके यह बताया गया था कि गैरकानूनी तरीके से पाकिस्तान की सीमा में घुस आए एक रॉ एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि गिरफ्तार भारतीय का नाम कुलभूषण यादव है। वह भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का एक वरिष्ठ अधिकारी है। यह भी दावा किया गया है कि यादव बलूचिस्तान के अलगाववादियों के संपर्क में रहा है। पाकिस्तान की एजेंसियां उसे पूछताछ के लिए इस्लामाबाद ले गई हैं। हालाकि भारत की ओर से ये तो स्वीकार किया गया कि जाधव भारतीय हैं पर उसका रॉ का सदस्य होने और किसी खुफिया मिशन में शामिल होने से इंकार किया गया है।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth