-सेंट जोसफ कॉलेज के 1995 बैच के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित हुए एल्यूमिनाई मीट

-सालों बाद दोस्तों का गले मिलकर किया पुरा छात्रों ने वेलकम

ALLAHABAD: हर किसी की लाइफ में स्कूल कॉलेज के दिन सबसे बेस्ट होते है। ऐसे में जब फिर से पुराने दिनों की यादें ताजा करने का मौका मिले, तो शायद ही कोई उसे छोड़ना चाहेगा। कुछ ऐसी भावनाओं से भरे सेंट जोसफ कॉलेज के पुरा छात्र भी एल्यूमिनाई मीट के दौरान दिखाई दिए। होटल पॉम रेसोर्ट में कॉलेज के 1995 बैच के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित हुए एल्यूमिनाई मीट के दौरान देश ही नहीं, विदेशों से भी बड़ी संख्या में कालेज के पुरा छात्र पहुंचे। जहां उन्होंने इस खास मौके का जमकर लुत्फ उठाया और दोस्तों के साथ मिलकर पुराने दिनों की यादें ताजा की।

मंच से किया संस्मरणों का सांझा

एल्यूमिनाई मीट के दौरान पुरा छात्रों ने स्टेज से अपने बीते दिनों के साथ ही कॉलेज छोड़ने के बाद जीवन की उपलब्धियों को भी एक दूसरे के साझा किया। इस दौरान पुरा छात्र अर्जुन अग्रवाल ने कहा कि कॉलेज के टीचर्स का योगदान वे कभी नहीं भूल सकते हैं। इस मौके पर समारोह सूत्रधार और आयोजक समिति के मेंबर डॉ। जस्टिन मसीह ने कहा कि कॉलेज के बिताए गए दिन हमारी जीवन के स्वर्णिम दिनों में शुमार है और हम आज जो कुछ भी है, उसमें कॉलेज का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुई। जिसे पुरा छात्रों ने जमकर इंज्वाय किया। कार्यक्रम के आखिर में सभी पुरा छात्रों ने उन टीचर्स व मित्रों के लिए मौन रहकर प्रार्थना की, जिनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। उसके बाद पुरा छात्रों ने सिविल लाइंस स्थित राज अंध विद्यालय के बच्चों को आर्थिक उपहार दिया और संस्थान के द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की।

Posted By: Inextlive