देश के मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू क्षेत्र में बिगड़े मौसम और भूस्खलन के मद्देनजर अमरनाथ तीर्थ यात्रा आज से 4 अगस्त तक स्थगित रहेगी।


श्रीनगर (एएनआई)। राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक पूरे जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे जम्मू और श्रीनगर के बीच राजमार्ग पर भूस्खलन और पत्थर टूटकर गिर सकते हैं, विशेष रूप से रामबन और बनिहाल के बीच का रास्ता, जो भूस्खलन के लिहाज से अत्यधिक असुरक्षित है। सुरक्षा के लिहाज से बंद रहेगा मार्गइसलिए अमरनाथ यात्रा 4 अगस्त तक स्थगित रहेगी, क्योंकि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण बालटाल और पहलगाम से ट्रैक फिसलन भरा हो गया है। आईएमडी की ओर से जारी एडवाइजरी में अगले कुछ दिनों में स्थिति और खराब होने की आशंका जताई गई है।

1 जुलाई से प्रारंभ हुई
अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए जाने वाले अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रविवार 30 जून को जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो गया था। 45 दिन तक चलने वाली यह यात्रा 1 जुलाई, सोमवार को औपचारिक रूप से प्रारंभ हुई थी। इस यात्रा का समापन 15 अगस्त, श्रावन पूर्णिमा पर्व के दिन होगा।

Posted By: Molly Seth