एक इंडियन छोरा जो डेल कंप्‍यूटर्स में टेक्‍नीकल इंजीनियर रह चुका है और स्‍पाइस जेट में केबिन क्रू मेंबर है वो रोहित खंडेलवाल आज बन चुका है 'मिस्‍टर वर्ल्‍ड 2016'। राजीव वो पहला एशियन है जिसने मिस्‍टर वर्ल्‍ड का खिताब अपने नाम किया है। 26 साल के मॉडल और एक्‍टर रोहित ने मिस्‍टर वर्ल्‍ड बनकर इंडियन ब्‍वॉयस को पहली बार ये दमदार मैसेज दिया है कि इंडियन कुड़ियों की तरह अब वो भी अपने फिगर और नॉलेज के दम पर ब्‍यूटी वर्ल्‍ड में खुद को और इंडिया को नई पहचान दे सकते हैं। यूके में हुए मिस्‍टर वर्ल्‍ड कॉम्‍पटीशन में हैदराबाद के रोहित खंडेलवाल ने 36 देशों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए कल रात मिस्‍टर वर्ल्‍ड का टाइटल अपने नाम किया है। मिस्‍टर वर्ल्‍ड बनने पर रोहित ने 50 हजार यूएस डॉलर यानि करीब 34 लाख का कैश प्राइज जीता है।


मॉडलिंग की फील्ड में जबरदस्त मेहनत करने वाले रोहित ने साल 2015 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता।


मिस्टर वर्ल्ड कॉन्टेस्ट के पहले चैलेंज राउंड में कॉन्टेस्टेंट की स्ट्रेंग्थ और स्टेमिना की कड़ी परीक्षा ली गई।


तीसरे राउंड में टैलेंट और क्रिएटीविटी के मामले में सभी दावेदारों ने एक से बढकर एक टैलेंट पेश किए।


पांचवां राउंड था मल्टीमीडिया प्रजेंटेशन और इंटरैक्शन का। 'रोहित खंडेलवाल' ने इस राउंड में भी अपनी स्टाइल और माचो लुक से सबको चौंका दिया।


सभी पांचों राउंड्स के बाद कल 19 जुलाई को हुए ग्रांड फिनाले में 'रोहित खंडेलवाल' ने मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीतकर न केवल इंडिया बल्िक पूरे एशिया का नाम रौशन किया है क्योंकि वो पहले इंडियन ही नहीं बल्िक पहले एशियन हैं जिन्होंने यह ग्लोबल खिताब जीता है।

 

 

 

इस वीडियो में देखें रोहित खंडेलवाल का वो सफर जो उन्हें मिस्टर वर्ल्ड खिताब तक ले गया।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra