बरसात के मौसम में आसमान में चमकती कड़कती बिजली तो आप सबने देखी ही होगी लेकिन कई हजार फीट की ऊँचाई पर उड़ते बोइंग विमान की खिड़की से एक पायलट ने आसमानी बिजली की ऐसी खतरनाक तस्‍वीरें खींचीं जो दुनिया ने कभी नहीं देखी। ब्राजीलियन रेनफॉरेस्‍ट अमेजन के जंगलों के ऊपर से उड़ते वक्‍त जब घने बादलों से ढ़का आसमान बिजलियां गिरा रहा था तो सैंटियागो बोर्जा नाम का यह पायलट आंखों को चौंधियाने वाले नजारों को शूट कर रहा था। इन नजारों को देखकर आप बाकी सारी चमकार भूल जाएंगे।

 


बादलों में कड़कती बिजली में होती है कितनी ताकत, इन नजारों को देखकर समझा जा सकता है। Image source

 

 


तूफानी बारिश के बीच कड़कती बिजली का इतना भयानक सीन किसी को भी डरा देगा। इस पायलट ने कितनी हिम्मत से खींची होंगी ये तस्वीरें। Image source

यह भी देखें- मेट्रो ट्रेन से भी तेज दौड़ता है यह लड़का, यकीन नहीं तो खुद देखिए

 

 


इस सीन को देखकर तो ऐसा लगता है ये भयानक बादल और बिजली इस शहर को तबाह ही कर डालेंगे।

कमाल! ये पति पत्नी पिछले 37 सालों से हर दिन पहन रहे हैं मैचिंग ड्रेस

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra