ई-कॉमर्स की लीडिंग कंपनी अमेजन ने अमेरिका में अपना नया ऑफिस बनाया है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। अमेजन के इस आफिस की बनावट और सुंदरता को देखने के बाद आपकी आंखें फटी रह जाएंगीं। अमेजन ने ये भव्य आफिस बनाने में लगभग 254 अरब रुपए खर्च किये हैं। इस अनोखे ऑफिस के अंदर आपको झरने पेड़-पौधे और घोंसले भी देखने को मिलेंगे। आइए आपको अमेजन के इस अमेजिंग ऑफिस की तस्वीरें दिखाते व इसके बारे में बताते हैं।


- अमेजन का ये भव्य ऑफिस अमेरिका के सिएटल शहर में बनाया गया है। इसका इनॉगरेशन कंपनी के चेयरमैन जेफ बेजोस ने किया। - ऑफिस को बाहर से देखने पर गोल गुम्बद का आकार दिखेगा। देखने में ये कोई किसी ऑफिस सरीखा नहीं नजर आता है। इस शानदार इमारत के बनने में लगभग 4 बिलियन डॉलर का खर्च आया है। - कर्मचारियों के लिए जो मीटिंग की जगह बनाई गई है उसे 'द बर्ड नेस्ट' नाम दिया गया है। ऑफिस के लिए तीन गुंबदनुमा इमारतों को बनाया गया है। इनमें से प्रत्सेीक की लंबाई 90 फीट है और चौड़ाई 130 फीट है।
- ऑफिस का निर्माण इस ढंग से किया गया है कि कर्मचारियों को काम करते वक्त कोई प्रेशर न लगे। जब भी कोई कर्मचारी तनाव या थका हुआ महसूस करे तो टहल घूम कर नजारों का लुत्फ उठा सके। इससे बिना तनाव कर्मचारी काम कर सकेगें।- कंपनी ने इस तरह का क्रिएटिव दिखने वाला ऑफिस इसलिए बनाया है क्योंकि कंपनी अपने कर्मचारियों से क्रिएटिव और इनोवेटिव आईडियाज पर काम करने के लिए जोर देना चाहती है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari