वेस्टइंडीज के बल्‍लेबाज सुनील एम्ब्रिस के नाम डेब्‍यू मैच में अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। करियर का पहला मैच खेल रहे सुनील न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच की पहली ही गेंद पर हिटविकेट आउट हो गए। आइए जानते हैं क्रिकेट में आउट होने के हैं कितने तरीके....


1. बोल्डकिसी गेंदबाज के लिए बल्लेबाज को बोल्ड करना बड़ी शान माना जाता है। कोई बल्लेबाज बोल्ड तब होता है जब गेंद सीधे विकेटों में लगे और गिल्लियां जमीन पर गिर जाएं। जब तक गिल्ली जमीन पर नहीं गिरती बल्लेबाज को बोल्ड नहीं माना जाता। इसके अलावा अगर बैट, हाथ या शरीर से टकराकर भी गेंद विकेट में छूकर गिल्लियां गिरा देती है, तो बल्लेबाज को बोल्ड माना जाता है।3. गेंद को हैंडल किया जानाअगर कोई बल्लेबाज विपक्षी टीम की सहमति के बिना जान-बूझकर एक ऐसे बॉल को एक हाथ से हैंडल करता है जो बल्ले को नहीं छूती है तो वह आउट हो जाता है।5. हिट विकेट
इस तरह से आउट होना किसी भी बल्लेबाज को मायूस कर देता है। कोई बल्लेबाज स्ट्राइक पर गेंद खेलते वक्त अपना बल्ला, पैर, या शरीर का कोई भी हिस्सा विकेटों में छुआ देता है। तो उसे हिट विकेट मान लिया जाता है। 7. फील्ड को बाधित करनाअगर कोई बल्लेबाज जानबूझकर शब्द या गतिविधि से विपक्षी टीम को बाधित करता है तो वह आउट है।9. स्टम्प्ड


एक बल्लेबाज उस स्थिति में आउट हो जाता है जब बल्लेबाज अपनी क्रीज से बाहर है और रन लेने की कोशिश नहीं कर रहा है और विकेट-कीपर विकेट को नीचे गिरा देता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari