2004 के रसायन शास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता इरविन रोज का मैसाचुसेटस में सोते समय देहांत हो गया.


नोबेल विजेता अमेरिकी रसायनशास्त्री इरविन रोज का निधन हो गया है. वह 88 वर्ष के थे. उन्होंने सर्विकल कैंसर और सिस्टिक फाइब्रोसिस के इलाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. रोज को 2004 में इजरायल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधार्थी आरोन सिचोनओवर और अवराम हेरशको के साथ रसायन शास्त्र का नोबेल दिया गया था. उन्होंने पशुओं और  पेड़ पौधों में कोशिकाओं के टूटने की प्रक्रिया और पुराने व क्षतिग्रस्त प्रोटीन के निपटान पर रिसर्च किया था.
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया ने परिवार के हवाले से बताया कि रोज की मौत मैसाचुसेट्स में सोने के दौरान हुई. इरविन रोज का जन्म 1926 में न्यूयॉर्क में हुआ था. उन्होंने 1952 में यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से डॉक्टरेट किया था. रोज ने अपने जीवन का ज्यादातर समय फिलाडेल्फिया के फॉक्स चेज सेंटर में व्यतीत किया. 1997 में वह यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के फिजियोलॉजी एंड बायोफिजिक्स विभाग में स्पेशल रिसर्च के पद पर नियुक्त हुए.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth