केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को 21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती स्थित दुकान के मालिक उमेश कोल्हे की निर्मम हत्या की जांच करने का निर्देश दिया है। उमेश ने नुपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट किया था।


नई दिल्ली (एएनआई)। अमरावती हत्याकांड को लेकर गृह मंत्री कार्यालय (एचएमओ) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि एमएचए ने 21 जून को अमरावती महाराष्ट्र में उमेश कोल्हे की बर्बर हत्या से संबंधित मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है। ट्वीट में निर्देश दिया गया है कि हत्या के पीछे की साजिश, संगठनों की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की गहन जांच की जाएगी। उदयपुर से मिलता-जुलता है मामला


उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या से ठीक एक हफ्ते पहले, 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती जिले में हत्या कर दी गई थी। जांचकर्ताओं का अब तक मानना ​​है कि कोल्हे को कथित तौर पर भाजपा की नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाली एक सोशल मीडिया पोस्ट के बदले में मारा गया था, जिन्होंने एक टेलीविजन बहस में पैगंबर पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। उमेश कोहली के बेटे संकेत कोहले की शिकायत के बाद अमरावती में सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन द्वारा प्रारंभिक जांच में उन्हें 23 जून को दो व्यक्तियों मुदसिर अहमद (22) और शाहरुख पठान (25) को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में चार और लोगों का नाम सामने आया

पुलिस पूछताछ में हत्या में चार और लोगों का नाम सामने आया है। इसमें अब्दुल तौफीक (24) शोएब खान (22) और अतिब राशिद (22) को 25 जून को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक फरार है। उदयपुर में 28 जून को एक दर्जी कन्हैया लाल की दुकान के अंदर दो लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। एचएमओ ने उदयपुर मामले की जांच के लिए एनआईए को भी सौंप दिया था।

Posted By: Kanpur Desk