बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्‍चन कहते हैं कि मीडिया से जीता नहीं जा सकता. मीडिया का सामना करने के लिए वाकई काफी हिम्‍मत की जरूरत है. उनका मानना है कि आप चाहें लाख कोशिश कर लें अपनी बात को छिपाने की लेकिन मीडिया आपको घेरकर आपसे घुमाफ‍िरा कर सवाल पूछ ही लेता है. हाल ही में दिए एक इंटरव्‍यू में अमिताभ बच्‍चन ने कहा कि वे अगले जन्‍म में वाकई एक पत्रकार बनाना चाहेंगे क्‍योंकि वे उनके सवालों के जवाब देते-देते अब थक चुके हैं. अब वे खुद पत्रकार बनकर सवाल पूछना चाहते हैं.

मीडिया के आगे जुटानी पड़ती है हिम्मत
दरअसल बिग बी ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि मीडिया, फिल्मी सितारों तो क्या, किसी भी हस्ती से कोई भी बात आसानी से निकलवा सकने में काफी सक्षम है. वह कहते हैं कि अपने 40 साल से ज्यादा लंबे कॅरियर में अब तक उन्होंने कई बार पत्रकारों से बातचीत की है, लेकिन अभी भी पत्रकारों के सामने आने से पहले उन्हें काफी हिम्मत जुटानी पड़ती है.    
मीडिया की ओर से परीक्षा को खत्म करने की जरूरत
वह कहते हैं कि मीडिया की हमेशा ही जीत होती है. वह अपने सामने सेलीब्रिटीज़ को हरा देते हैं. उन्होंने कहा कि पत्रकारों से सवाल-जवाब में सामने वाले को सीट से जकड़ दिया जाता है. मीडिया की ओर से दी गई इस कड़ी परीक्षा को अब खत्म करने की जरूरत है. ऐसा होने पर ही वह लोग खुली हवा में सांस ले सकेंगे. उन्होंने समाज के इस चौथे स्तंभ का सामना करना वाकई एक बड़ी टेढ़ी खीर बताया.  
हाल ही में नजर आए हैं बिग बी   
हाल ही में बिग बी स्टारर फिल्म 'पीकू' रिलीज हुई है. फिल्म और फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म की लोकप्रियता का आलम यहीं से समझ में आता है कि अब तक फिल्म खुद को 100 करोड़ क्लब में शामिल करा चुकी है. फिल्म में बिग बी के अलावा दीपिका पादुकोण और इरफान खान भी नजर आए हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma