बाॅलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन दान और मदद के बारे में कभी खुलकर नहीं बोलते। हाल ही में जब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया तो बिग बी ने पिछले कुछ सालों में उन्होंने जो कुछ भी दान किया उसकी पूरी लिस्ट जारी कर आलोचना करने वालों की बोलती बंद कर दी। साथ ही अमिताभ ने यह भी कहा कि वो जो कुछ करते हैं उसका दिखावा नहीं करते।

नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोरोना संकट में मदद न करने पर सोशल मीडिया पर आलोचना झेल रहे अमिताभ बच्चन ने खुलकर ट्रोलर्स को जवाब दिया है। फिल्म जगत के कई सुपरस्टार सोशल मीडिया पर लोगों की मदद कर रहे या दान दे रहे। मगर बिग बी ने अभी तक कुछ क्यों नहीं किया, इसको लेकर आए दिन उन पर सवाल खड़े किए जाते रहे। विवादास्पद कमेंट्स से दुखी होकर, दिग्गज स्टार ने अपने ब्लॉग साइट पर खुलकर जवाब दिया और कहा 'इसके बारे में बोलने के बजाय वह दान करने में विश्वास रखते हैं'।

'हाँ, मैं चैरिटी करता हूं'
अमिताभ ने लिखा, 'हाँ, मैं चैरिटी करता हूं, लेकिन लोग इसे मानते नहीं है क्योंकि मैंने पब्लिक डोमेन में इसकी चर्चा नहीं की। यह काफी शर्मनाक है। बिग बी ने आगे कहा कि उनके परिवार ने पिछले कुछ वर्षों में जो योगदान दिया है, उसे हमेशा छुपा कर रखा गया है, जिसमें कोई भी सोशल मीडिया शो नहीं है। इसके बारे में उसी को पता है जिसे मदद मिली है। यही नहीं अमिताभ ने पिछले कुछ सालों में किए गए दान की एक पूरी लिस्ट जारी की और बताया कि उन्होंने कब-कब और क्या-क्या किया।

1500 किसानों का लोन भरा
अमिताभ ने लिखा, 'मैंने अपने पर्सनल फंड से 1500 से अधिक किसानों के बैंक लोन का भुगतान किया गया और उन्हें आत्महत्या से रोका। मैंने किसानों को बैंक बुलाकर बैंक के सामने उनके लोन भरे ताकि उन्हें बाद में कोई दिक्कत न रहे। आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और यूपी वगैरह से कई राज्यों के किसानों की मदद की। यूपी के करीब 300 किसान जब यहां आ नहीं सके तो ट्रेन की कुछ बोगी बुक की गई ताकि वह अपने शहरों से यहां आ सके। उन्हें यहां खाना खिलाया गया और लोन रद्द करने का प्रमाण पत्र दिया गया और ट्रेन से वापस उनके घरों को भेजा गया।'

5 हजार मजदूरों को रोजाना खाना खिलाया
बिग बी ने आगे बताया कि उन्होंने शहीदों के परिवारों की भी काफी मदद की है। वह लिखते हैं, 'देश की सीमा पर वीर जवान जो शहीद हुए थे, उनकी सूची मांगी गई और उनके परिजनों, पत्नियों और उनके बच्चों की हरसंभव मदद की। पिछले साल CoViD के दौरान देश में एक महीने के लिए 400,000 से अधिक दैनिक मजदूरी कमाने वालों को भोजन प्रदान किया गया। जिसमें शहर में लगभग 5000 मजदूरों को प्रति दिन दोपहर का भोजन और रात का भोजन दिया गया।

फ्लाइट से मजदूरों को भिजवाया घर
प्रवासी मजदूर जो घर जा रहे थे, उनकी भी मदद की गई। अमिताभ ने बताया, 'जब प्रवासी घर वापस जा रहे थे, तो कुछ के पास जूते-चप्पल नहीं थे। उन्हें जूते-चप्पल दिए गए। यात्रा की सुविधा के अभाव में, यूपी और बिहार जाने के लिए 30 बसें बुक कीं और उन्हें रास्ते के लिए भोजन और पानी की भी व्यवस्था की गई। मुंबई से यूपी के लिए एक पूरी ट्रेन बुक की। 2800 प्रवासी यात्रियों को मेरे खर्च पर मुफ्त में उनके घर पहुंचाया गया। इस बीच जब एक स्टेट ने ट्रेन को अंदर राज्य में आने से मना कर दिया। तब तत्काल 3 इंडिगो एयरलाइन के विमानों को बुक किया गया। और लगभग हर फ्लाइट में 180 मजदूरों को उनके घर यूपी और बिहार और कुछ राजस्थान और जम्मू-कश्मीर भेजा गया।

कोविड केयर सेंटर को दो करोड़ रुपये का दान
दिल्ली में रकाबगंज साहिब गुरुद्वारा में आज और दान के साथ 250 से 450 बिस्तर देखभाल केंद्र स्थापित किए गए हैं और जल्द ही उनके लिए O2 (ऑक्सीजन) कंसन्ट्रेटर्स की खरीद की जा रही है। कुछ विदेश से आ रहे हैं। BMC और नगर अस्पतालों को तत्काल जरूरत के वेंटिलेटर की मदद की।उनमें से लगभग 20, मैंने दान किए। रविवार को, दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष- मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के श्री गुरु तेग बहादुर COVID केयर सेंटर की सुविधा के लिए 2 करोड़ रुपये का दान किया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari