अमिताभ बच्‍चन जो बेहद नेट फ्रेंडली हैं और सोशल साइट पर खासे एक्‍टिव रहते हैं के ब्‍लॉग को स्‍टार्ट हुए सात साल हो गए. इस मौके पर बच्‍चन ने अपने सभी फैंस को उनके प्‍यार और सर्पोट के लिए धन्‍यवाद दिया है. ब्‍लॉग के सातवें जन्‍मदिन पर वे कुछ भावुक भी नजर आए.

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के ब्लॉग ने शुक्रवार को सात साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बच्चन ने अपनी भावनायें व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक का यह सफर बेहद शानदार रहा है. बिग बी इस दिन को समर्पित अपने ब्लॉग पर लिखा है कि उनके ब्लॉग को अस्तित्व में आए सात साल हो गए. और इस पर अपने परिवार के बारे में लगातार लिखते और बताते हुए सात साल हो गए. उन्होंने ब्लॉग पर अपने फॉलोअर्स को परिवार बताते हुए कहा कि ये हम "सभी के प्रति बहुत समर्पित और निष्ठावान है. असाधारण. सात साल..लेकिन इसे सिर्फ जिंदगी और पलों के बारे में बताने से कहीं अधिक होना होगा. इसे 'मैं' होना होगा या कुछ और." अमिताभ ने यह भी लिखा, "मैं आज भारी मन से विदा लूंगा, लेकिन जल्दी लौटूंगा. सभी को प्यार." इसके बात ट्विटर पर भी उन्होंने अपनी भावनायें साझा कीं.

T 1835 - Today 7 Years of my Blog .. !! pic.twitter.com/PezL6a4MHq

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 16, 2015

T 1835 - Thank you all for the wishes for 7 years of Blogging !! It been the most rewarding aspect of this medium .. !!

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 16, 2015T 1837 - 7 YEARS !! 7YEARS of continuous Blog ..!! Blessed to be in the company of EF and their affection ! 7 !! So auspicious ..

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 17, 2015T 1837 -SEVEN 7 : 7 samunder, 7 rang, 7 sur, .. and for me 7 years of the Blog .. just so amazing .. never knew how time passed ..!!

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 17, 2015 

T 1837 - 7 YEARS !! 7YEARS of continuous Blog ..!! Blessed to be in the company of EF and their affection

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 17, 2015Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth